Health contract worker
बिहार

काम पर लौटेंगे स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी (Health contract worker)

  • हाईकोर्ट ने सरकार से कहा -4 सप्ताह में इनकी माँगों पर करे विचार

पटना, मोहन कुमार।आज माननीय उच्च न्यायालय बिहार पटना में बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी (Health contract worker) , शिवानी कौशिक बनाम राज्य सरकार एवं अन्य (CWJC No-353/2021) के मामले में बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ की मांगों पर सुनवाई हुई। इसमें माननीय उच्च न्यायालय ने संविदा स्वास्थ्यकर्मी की मांगों को उचित मानते हुए राज्य सरकार को 4 सप्ताह में इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने को कहा है।

साथ ही साथ ही स्वास्थ्य संविदा कर्मियों (Health contract worker) को करोना महामारी की इस घड़ी में इन संविदा स्वास्थ्यकर्मियों को असाधारण मानते हुए तत्काल अपने काम पर लौट आने की अपील की है।

Also Read: जरूरतमंदों की सेवा सर्वश्रेष्ठ मानव धर्म -Rajiv Ranjan

इस अंतरिम आदेश के बाद बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी (Health contract worker) संघ के सचिव ललन कुमार सिंह ने कहा कि संघ के राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों से वर्चुअल मीटिंग के बाद विमर्श करते हुए निर्णयानुसार तत्काल होम आइसलोसन अभियान को वापस लेने की घोषणा की गई है।साथ ही पूर्व की तरह अपने अपने कार्यस्थल पर सेवा प्रारंभ करने की सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अनुरोध किया है।

Get latest updates on Corona

साथ में उन्होंने यह बताया कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा हमें आश्वस्त किया गया ह।कि यदि सरकार आपकी मांगों के अनुरूप विचार नहीं करती है तो न्यायालय भी हस्तक्षेप कर सकता है।अगली सुनवाई की तिथि 21 जून 2021 तय की गई है । इसलिए हम लोगों द्वारा होम आइसोलेशन का लिया गया निर्णय को तत्काल प्रभाव से वापस लिया गया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.