Pawan Singh
बॉलीवुड

Pawan Singh के गाने पुदीना ऐ हसीना टॉप पर,24 घंटे में व्यूज 3 मिलियन

भोजपुरी फ़िल्म जगत में पावर स्टार Pawan Singh का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। बात चाहे गाने को मिल रहे व्यूज की हो या फिर बॉक्स ऑफिस और टेलीविजन पर टीआरपी बटोरने की या फिर यूट्यूब पर लाइक्स की, हर मामले में पवन की कोई सानी नहीं है। इतना ही नहीं गूगल में इनके नाम का कीवर्ड भी बेहद स्ट्रांग है। यही वजह है कि पवन सिंह हर जगह बाकी के सभी स्टार पर भारी पड़ते नज़र आते हैं।

बात हम उनके गानों की करें तो उनका कोई भी गाना एक दिन में 1 मिलियन के आंकड़े को छू लेता है। Pawan Singh का सबसे लेटेस्ट गाना “पुदीना ऐ हसीना” को ही 24 घंटे में 3 मिलियन व्यूज मिले और यह गाना अब कई बॉलीवुड गानों को पछाड़ते हुए यूट्यूब पर म्यूजिक ट्रेंडिंग में नम्बर 1 पर ट्रेंड भी कर रहा है। इससे पहले उनका गाना “सिंगल पलंगिया” ने भी एक रिकॉर्ड बनाया था और उस गाने को भी एक दिन में 4 मिलियन व्यूज मिले थे। गाना “ओढ़नी के कोर” को 5 मिलियन, और “मोहब्बत अब बेचाता” को 19 मिलियन व्यूज मिले।

Read Also: JAP कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक उपवास

Pawan Singh की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि होली के अवसर पर इनका गाना “लहंगवा लस लस करता” जिस दिन रिलीज हुई उसी दिन पंजाबी रैप सिंगर बादशाह का गाना भी रिलीज हुई थी। तब पवन सिंह से उनको जबरदस्त टक्कर दी थी।यह गाना अब 100 मिलियन क्लब में शामिल हो चुकी है। इसके अलावा सलीम सुलेमान के साथ भी रिलीज हुआ गाना “बबुनी तेरे रंग में” खूब वायरल हुआ था।

Get latest updates on Corona

इतना ही नहीं, जब देश में लॉक डाउन चल रहा है, तब भी Pawan Singh का जलवा कम नहीं हुआ। गाने के अलावा उनकी फिल्में भी कमाल कर रही हैं। अभी हाल ही में उनकी फिल्म “लोहा पहलवान” का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर फ़िलमची टीवी पर हुआ था, जिसकी टीआरपी रेटिंग बेहद हाई थी।Pawan Singh की सबसे खासियत ये है कि उनके हर प्रोजेक्ट्स में नयापन होता है और लोगों को नई चीजें देखने सुनने को मिलती है। यही वजह है कि पवन सिंह आज हर जगह पर नम्बर 1 हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.