धर्म-ज्योतिष

गुप्त नवरात्रि 11 जुलाई 2021 से, होगी 10 महाविद्याओं की साधना

मां दुर्गा शक्ति की उपासना का पर्व गुप्त नवरात्रि इस बार आषाढ़ मास में 11 जुलाई 2021 रविवार से शुरू हो रही है।आषाढ़ मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ ही पुष्य नक्षत्र में इसकी शुरुआत होगी तथा सर्वार्थ सिद्धि योग में 19 जुलाई को गुप्त नवरात्रि की समाप्ति होगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस नवरात्रि के दौरान अन्य नवरात्रि की तरह ही पूजन करने का विधान है। इन दिनों भी 9 दिन के उपवास का संकल्प लेते हुए प्रतिपदा यानी पहले दिन घटस्थापना करनी चाहिए। घटस्थापना के बाद प्रतिदिन सुबह और शाम मां दुर्गा की आराधना करनी चाहिए।

Also Read:(Sawan month special) आने वाला है श्रावण मास, भोले नाथ से पाएँ मनचाहा वरदान (xposenow.com)
ग़ौरतलब है कि वर्ष में आदि शक्ति मां भगवती की उपासना के लिए चार नवरात्रि होती है। इसमें 2 गुप्त एवं 2 उदय नवरात्रि होती है। चैत्र और अश्विन मास की नवरात्रि उदय नवरात्रि के नाम से भी जानी जाती है। आषाढ़ और माघ की नवरात्रि गुप्त नवरात्रि के नाम से जानी जाती है।

Get latest updates on Corona
गुप्त नवरात्र के दौरान साधक इन दस महाविद्याओं के लिए मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी, माता छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां ध्रूमावती, माता बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा करते हैं।

(ज्योतिषाचार्य पं. पवन कुमार शास्त्री)