पटना. कृषि विभाग (Agriculture Department of Bihar) से प्राप्त सूचनानुसार धान एवं औद्योगिक से फसलों के साथ – साथ गन्ना फसल की भी खेती बड़े पैमाने पर (2.5-3.0 लाख ) राज्य के किसानों द्वारा किया जाता है। कृषि विभाग (Agriculture Department of Bihar) द्वारा समय-समय पर किये जा रहे फसल क्षति संबंधी आकलन में कभी-कभी गन्ने के फसल की क्षति का आकलन नहीं हो पा रहा है। उच्च स्तर से प्राप्त निदेश के आलोक में अन्य फसलों के साथ-साथ गन्ने के फसल की क्षति का आकलन भी कृषि विभाग के द्वारा ही किया जायेगा, ताकि कृषि इनपुट अनुदान प्रभावित गन्ना किसानों को ससमय मिल सके ।
गन्ना किसानों के नुकसान की भी भरपाई करेगी सरकार, कृषि विभाग करेगा आंकलन राज्य में अब गन्ना किसानों को भी इनपुट अनुदान मिलेगा। खास बात यह है कि आपदा की स्थिति में इस फसल का नुकसान आकलन भी कृषि विभाग करेगा। साथ ही नुकसान होने पर अनुदान की व्यवस्था भी करेगा।
Read Also: Swati Sharma के भाई की शादी में जुटे फिल्मी सितारे
सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि बाढ़ / सुखाड़ / असामयिक वर्षापात एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसल क्षति के आकलन में गन्ना फसल की क्षति का भी आकलन अवश्य किया जाए, ताकि गन्ना उत्पादक कृषकों को भी नियमानुसार कृषि इनपुट अनुदान का लाभ दिया जा सके ।