विश्व हार्ट दिवस :सांसद ने युवाओं को किया उत्साहित, कहा योग करें । पटना, नवीन कुमार। आधुनिकता की अंधी दौड़ के बीच देशों में हृदय रोगियों की बढ़ती संख्या ने डॉक्टरों की नींद खराब कर दी है फिर भी इस खास विश्व हार्ट दिवस पर विशेषज्ञों की बेबाक राय ने जनजागरूकता को फैलाया।
पटना के पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित रूबन अस्पताल के तत्वावधान में जागरूकता कैंप सह-प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद राम कृपाल यादव मुख्य अतिथि थे। उन्होंने युवाओं से योग के साथ व्यायाम करने की सलाह दी।
इस मौके पर अस्पताल की ओर से जागरूकता कैंप में इनवासिव कार्डियक प्रोसीजर कराने वाले को बीस तथा नन इनवासिव कार्डियक टेस्ट कराने वाले को 50 फीसदी की खास रियायत दी गई। इस संदर्भ में ख्याति प्राप्त डॉ.विपिन कुमार का योगदान लोगों के लिये रेखांकित करने योग्य था उन्होंने लोगों को प्रतिदिन अपने शरीर पर वर्कआउट करने की सलाह दी।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
इस अवसर पर एक ओर जहां संतुलित आहार तथा नियमित व्यायाम की सलाह सांसद ने लोगों को दी वहीं अस्पताल की चेयर पर्सन डॉ विभा रानी ने इस दिवस पर लोगों के स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए नियमित रूप से व्यायाम करने की सलाह दी। रुबन अस्पताल के नामी गिरामी डॉक्टरों ने इस विश्वव्यापी समस्या पर चिंता व्यक्त की। डॉ सत्यजीत सिंह व डॉ एके सिंह ने स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए बेहतर खानपान व जीवन शैली अपनाने पर बल दिया।