हिंदू धर्म में होली का त्यौहार का काफी महत्व है इसकी शुरुआत होलिका दहन से होती है और धुलंडी के दिन रंगो के त्यौहार का समापन होता है।
होलिका दहन फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है इस तरह 2021 में होलिका दहन 28 मार्च 2021 को मनाया जाएगा इस साल हो 2021 में होलिका दहन का मुहूर्त 2 घंटे 19 मिनट का है संध्या के समय 18:36 :38 से लेकर 20:56:23 तक है (रात्रि 12:40 के पहले होलिका मे अग्नि प्रवेश हो जाना चाहिए)होलिका दहन के कुछ नियम होते हैं जो इस प्रकार है।
होलिका दहन उसी दिन किया जाता है जिस दिन भद्रा ना हो पूर्णिमा सूर्यास्त के पश्चात तीनों में महूर्तो में होनी चाहिए भूलकर भी सूर्यास्त से पहले अथवा चतुर्दशी तिथि को होलिका दहन नहीं करना चाहिए।
होलिका दहन के बाद आप उस पर जल अर्पित करें मुहूर्त के अनुसार होलिका में परिवार के किसी बड़े सदस्य से अग्नि प्रज्वलित कर आए इस आग में किसी भी फसल को सेंक ले अगले दिन उसे सपरिवार ग्रहण करें मान्यता है कि ऐसा करने से परिवार पर कोई बुरा साया नहीं पड़ता साथ ही सदस्यों को भी रोगों से मुक्ति मिलती है।