गरीबों के साथ जन्म दिन मनाने की नई परंपरा विकसित कर रहे हैं हमः धीरेन्द्र धीरेन्द्र गुप्ता । पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। महाशिवरात्रि के अवसर पर जरुरतमंद लोगों को अराधना न्यूज और राधा दरबार की सखियोँ ने साथ मिलकर अपने पति संतोष कुमार के जन्म दिन पर नवसृजन की सचिव पूजा ऋतुराज ने लगभग 150 असहाय, गरीब और जरुरतमंदों के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया।
मौके पर आराधना न्यूज के प्रबंध संपादक धीरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि असहाय गरीब और जरुरतमंदों के बीच भोजन वितरण करने की हमने अपनी परंपरा विकसित की है। कोई भी अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि अथवा जन्म दिन के अवसर पर, अपनी शादी की वर्षगांठ पर या किसी अन्य खुशी पर मजबूरों को भोजन कराने के लिए हमारी संस्था के साथ जुड़ सकते हैं या सहयोग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए सहयोग राशि जिनसे जितना बन सकता है वो उतना कर सकते हैं। हमारी संस्था उस सहयोग राशि से भोजन तैयार कराकर वितरित कर देगी। उन्होंने बताया कि इस तरह के पावन कार्य में लोगों को सहभागी बनना चाहिए।
Read also- अधिकारी क्यों देते हैं व्हाट्सएप पर आदेश, जबकि गाज गिरती है कनीय कर्मचारी पर
श्री गुप्ता ने बताया कि इस कार्य में हमारे सहयोगी राधा दरबार की सखियां हैं, जिन्होंने हमें हिम्मत, हौसला और हमेशा सहयोग देने का आश्वासन दिया है। उनके सहयोग और मेरी मिहनत उन गरीबों, असहाय और जरूरतमंदों के मदद के लिए हमेशा तत्पर है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्य से गरीब, असहाय और जरूरतमंदों की सेवा करने से उनकी दुआएं परिवार और व्यापार पर बनी रहती है। इसलिए हमलोगों का उद्देश्य है कि “भूखा सोऐ न कोई अपना।”