दिल्ली पुलिस के लिए बजट में 8,644 करोड़ रुपये आवंटित
नई दिल्ली। केंद्रीय बजट में स्वच्छ भारत मिशन के लिए 1.4 लाख करोड़ आवंटित। यह योजना मल/कीचड़ प्रबंधन, वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, सोर्स सेग्रेगेशन, शहरी निर्माण से कचरे के प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करेगी। केंद्रीय वित्तमंत्री सीतारमण ने सोमवार को संसद भवन में कहा, “शहरी भारत के आगे स्वछताके लिए, हम मल/कीचड़ प्रबंधन और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, कचरे का सोर्स सेग्रेगेशन, सिंगल यूज प्लास्टिक में कमी, वायु प्रदूषण, निर्माण स्थलों की निगरानी पर ध्यान केंद्रित करने का इरादा रखते हैं।”
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा प्रदान किए गए आंकड़ों के अनुसार, अब तक पांच बार ‘स्वच्छ सर्वेक्षण’ किए गए हैं। पहला सर्वेक्षण जो 2016 में शुरू किया गया था वह कई गुना बढ़ गया है। यह 2016 में 73 शहरों के साथ शुरू हुआ और 4,242 शहरों को कवर किया, जिन्होंने 2020 में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण के पांचवें संस्करण में भाग लिया।
वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए, सीतारमण ने बताया कि केंद्र ने बजट में 2,217 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘मिशन पोशन 2.0’ और ‘जल जीवन मिशन अर्बन’ भी शुरू करेगी।
केंद्र सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ के लिए 2.87 लाख करोड़ रुपये का आउटले प्रस्तावित किया है जो 4,378 शहरी स्थानीय निकायों को कवर करेगा।
दिल्ली पुलिस को बजट में 8,644 करोड़ रुपये आवंटित
वित्तीय बजट 2021-22 में दिल्ली पुलिस के लिए 8644 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। कुल राशि में से, 8,100.2 करोड़ रुपये स्थापना संबंधी व्यय के लिए रखे गए हैं, जबकि 237.9 करोड़ को संचार अवसंरचना के उन्नयन और विस्तार, उपकरणों के आधुनिकीकरण, ट्रैफिक सिस्टम की स्थापना, प्रशिक्षण के उन्नयन और पुलिसिंग के लिए वाहनों की खरीद के लिए रखा गया है।
वहीं पुलिस ढांचे के अंतर्गत कार्यालय भवनों के निर्माण, आवासीय भवन और एक नए पुलिस मुख्यालय भवन के विकास के लिए कुल 306 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
इसके अलावा, महिलाओं की सुरक्षा (निर्भया कोष से वित्तपोषित) योजना के तहत 10.14 करोड़ रुपये अलग से आवंटित किए गए हैं