आरा, 06 मार्च | जिले में कोविड-19 के खिलाफ तीसरा चरण शुरू हो चुका है। जिसके तहत जिले के 17 टीकाकरण स्थलों पर निर्धारित वर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। निर्धारित समय पर टीकाकरण अभियान की लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिला स्वास्थ्य समिति पूरी तरह से मुश्तैद है। इसके साथ ही टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने बताया
कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए देश में सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। टीका को लेकर लोगों में फैली अफवाएं अब खत्म हो रही हैं, आमलोग टीकाकरण को लेकर जागरूक हो रहे हैं। वैक्सीन को लेकर चल रही तमाम दुविधाएं दूर हो रही हैं और लोग पूरी तरह निर्भीक होकर पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन ले रहे हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्करों को भी लगाया जा रहा टीका :
डॉ. सिन्हा ने बताया तीसरे चरण के तहत 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों के अलावा गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 से 59 वर्ष तक के बीमार लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है। इनके अलावा पहले व दूसरे चरण में जो लोग टीका लेने से वंचित रह गए हैं, उनको भी टीका लेने का अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक से पांच मार्च तक के बीच 56 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके का पहला व 544 को दूसरा डोज दिया गया। वहीं, 53 फ्रंट लाइन वर्कर्स तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के 160 लोगों को टीके का पहला डोज दिया गया। इनके अलावा 45 से 59 वर्ष तक के सात लोगों को टीकाकृत किया गया।
अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आएं सभी लोग :-
डॉ. सिन्हा ने बताया वैक्सीनेशन के दौरान सुरक्षा के हर मानकों का ख्याल रखा जा रहा है। वहीं, कर्मियों को वैक्सीनेशन के बाद भी गाइडलाइन का पालन जारी रखने के लिए भी प्रेरित किया जाता है। उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए आगे आएं और कोविड-19 संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के लिए वैक्सीन लगवाएं। क्योंकि, कोविड-19 को जड़ से मिटाने के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है।
इन स्थानों पर टीकाकरण सत्र का किया जा रहा संचालन :
जिले में कुल 17 टीकाकरण सत्र स्थल बनाए गए हैं। जिनमें दो निजी स्वास्थ्य संस्थान आरएलएम प्राइवेट लिमिटेड व सुनीलम अस्पताल आरा भी शामिल हैं। सरकारी अस्पतालों में सीएचसी बड़हरा, कृषि भवन पीएचसी अगिआंव, पीएचसी सदर (स्किल सेंटर), पीएचसी सहार, पीएचसी गड़हनी, पीएचसी चरपोखरी, रेफरल अस्पताल जगदीशपुर, पीरो, शाहपुर, उदवंतनगर, रेफरल अस्पताल संदेश, कोइलवर, पीएचसी बिहिया व तरारी शामिल हैं। जहां पर इच्छुक लाभार्थी अपना ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन कराकर टीका ले सकते हैं।