समाजसेवी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार भारत सरकार द्वारा सम्मानित एवं मध्य विद्यालय सिपारा, प्रखंड फुलवारी शरीफ की शिक्षिका, राजकीय शिक्षक सम्मान बिहार सरकार द्वारा सम्मानित डॉ नम्रता आनंद को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस2021 के अवसर पर जनकपुरी दिल्ली हाट के एम पी थिएटर मे राष्ट्रीय नारी रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान के रूप में पूरे भारतवर्ष की 251 महिलाओं को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक एवं महासचिव राष्ट्रीय बाल युवा नारी जागृति मंच दिल्ली मुकेश कुमार भोगल द्वारा किया गया। इस अवसर पर हरियाणा की मिस इंडिया ने चुनरी ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर सब का सम्मान किया ।इस अवसर पर नेपाल की मॉडल मिस कोइराला, मिस दिल्ली, मिस महाराष्ट्र, आम पार्टी दिल्ली की प्रदेश अध्यक्ष महिला विधायक, अभिनेत्री एवं भारत के जाने-माने कलाकार इसमें शामिल हुए। इस कार्यक्रम में भारत एवं भारत के बाहर के विभिन्न क्षेत्रों समाज सेवा ,शिक्षा, फैशन, चिकित्सा, ब्यूटी, डांसर ,सिंगर, आदि क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित किया गया।
डॉ नम्रता आनंद को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। डां नम्रता आनंद ने पिछले 25 वर्षों से समाज के उपेक्षित गरीब झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों किन्नरों, दिव्यांगों, वृद्धों, कन्या विवाह ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वास्थ्य संबंधित निशुल्क कैंप टीकाकरण शिविर ,जैविक खेती,गरीब लड़कियों एवं महिलाओं के रोजगार के लिए सिलाई केंद्र, गरीबों के इलाज के लिए एक्युप्रेशर केंद्र, सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से एवं विद्यालय से संबंधित विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से सरकारी स्कूल के बच्चों के भविष्य को सुधारने के लिए अनेकानेक कार्य किए। बाल संसद और मीना मंच को मजबूती प्रदान कर एक संकुल समन्वयक के रूप में फुलवारी शरीफ के मध्य विद्यालय सिपारा संकुल के ढाई हजार बच्चों एवं 15 स्कूलों में काम किया।
इसके लिए प्रखंड संसाधन केंद्र फुलवारी शरीफ के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गौहर अंजुम एवं पूर्व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद सिन्हा नेनम्रता के मनोबल को हमेशा आगे बढ़ाया। करोना योद्धा बनकर इस वैश्विक महामारी में जरूरतमंदों, दिव्यांगों, किन्नरों, वृद्धों , झुग्गी झोपड़ी के लोगों के बीच सुखा राशन ,साबुन, सैनिटाइजर ,मास्क, विटामिन ए की गोलियां एवं होम्योपैथिक दवाई का निशुल्क वितरण किया । 55 महिलाओं को मास्क बनाने का रोजगार देकर उनसे मास्क बनवाया और उन मास्को को 35000 जरूरतमंदों के बीच निशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश से एडवोकेट मंजूषा गौतम, राजस्थान से विजयावती चौधरी, उत्तर प्रदेश से रितिका कुमारी, दिल्ली से रचना शर्मा , भोपाल से रेनू गोस्वामी, सुनीता अरोरा, कुलजिंदर कौर, शालिनी मल्होत्रा, पश्चिम बंगाल से मनीषा कुमारी आदि सैकड़ों समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।