नई दिल्ली/एजेंसी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के दाम में 481 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही सोने की कीमत 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक धातु बाजारों में सकारात्मक संकेतों की वजह से सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 555 रुपये की तेजी के साथ 63,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बढ़त के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी की कीमत 24.16 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की ओर से प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का भाव 420 रुपये यानी 0.86 फीसद की तेजी के साथ 49,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसमें 12,253 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च में डिलिवरी वाली चांदी कीमत 785 रुपये या 1.24 फीसद की तेजी के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसमें 11,971 लॉट के लिए बिजनेस हुआ।
Related Articles
” ख़ामोशी में भी ख़ामोशी नहीं होती… वहाँ भी अल्फ़ाज़ बोलते हैं “: नीलांशु रंजन
नीलांशु रंजन पत्रकारिता से परे अब शायर और गीतकार के रूप में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। फिलवक्त वो मुंबई में हैं और ग्लैमर ग्राउंड की पिच पर चौका-छक्का लगाने को तैयारी में हैं। ख़्वाब गीतकार बनने का है लेकिन स्टोरी और स्क्रिप्ट गढ़ने का हुनर भी इनके पास है। इनका तालुक़ात बेग़ूसराय […]
पीएमसीएच की पुनर्विकास परियोजना का हुआ शिलान्यास
5,540 करोड़ रुपये की लागत से 5,462 बेड का विश्वस्तरीय अस्पताल बनेगा मुख्यमंत्री के संबोधन के मुख्य बिन्दु-इस परियोजना को 5 वर्षों में पूर्ण करने के लक्ष्य पर तेजी से करें काम। इसके लिए विशेषज्ञों की एक कमिटी बनाकर सतत् अनुश्रवण करायें।इस विश्वस्तरीय अस्पताल में सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज होगा।मजबूरी में इलाज के […]
अभी भी ऑक्सीजन पर हैं जीतन राम मांझी
पटना में बढ़ती जा रही मरीजों की संख्या पटना/संवाददाता. बिहार में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 251926 है, जबकि 245828 अभी तक ठीक हो चुके है। राज्य में सर्वाधिक संक्रमित राजधानी पटना में 48561 संक्रमित मिले है। पिछले 24 घंटे में 114808 कोरोना सैंपल की जांच हुई , जिसमें 622 नए संक्रमित मिले। सर्वाधिक संक्रमित […]