नई दिल्ली/एजेंसी । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के दाम में 481 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखने को मिली। इसके साथ ही सोने की कीमत 48,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 48,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। सिक्योरिटीज के मुताबिक वैश्विक धातु बाजारों में सकारात्मक संकेतों की वजह से सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 555 रुपये की तेजी के साथ 63,502 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 62,947 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का दाम बढ़त के साथ 1,841 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी की कीमत 24.16 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका और यूरोपियन यूनियन की ओर से प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में सोने की कीमतों में इजाफा देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर फरवरी में डिलिवरी वाले सोने का भाव 420 रुपये यानी 0.86 फीसद की तेजी के साथ 49,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसमें 12,253 लॉट के लिए कारोबार हुआ। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मार्च में डिलिवरी वाली चांदी कीमत 785 रुपये या 1.24 फीसद की तेजी के साथ 64,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसमें 11,971 लॉट के लिए बिजनेस हुआ।
Related Articles
अर्नब को जमानत नहीं देकर HC ने की गलती : SC
नई दिल्ली. रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी (Arnab Goswami) के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस द्वारा दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. शीर्ष न्यायालय (SC) ने कहा कि अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर का मूल्यांकन करने से उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए कोई अभियोग स्थापित […]
पीएम मोदी ने राज्यसभा में पढ़ी मैथिलीशरण गुप्त की कविता- अरे भारत उठ, आंखें खोल
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि, “जब मैं अवसरों की चर्चा कर रहा हूं, तब मैथिलीशरण गुप्त की कविता याद आती है, जिसमें उन्होंने कहा है-अवसर तेरे लिए खड़ा है, फिर भी तू चुपचाप पड़ा है, तेरा […]
दर्दनाक हादसा: बच्ची को 1Km घसीट कर ले गई कार, PMCH रेफर
ALTO फोर व्हीलर ने नयका रोड पर बच्ची को धक्का मार कर घसीटते हुए पहुंचा दनियावा बाजार फतुहा। थाना क्षेत्र के नैयाका रोड पर पटना सिटी के रहने वाले वर्तमान में सिकंदरपुर गांव में किराए पर मजदूरी करने वाले भरत प्रसाद के पुत्री सोमीया कुमारी उम्र 9 वर्ष को ऑल्टो गाड़ी नंबर 2286 धक्का मारते […]