Civil Services Exam
करियर

UPSC के अधीन होने वाली Civil Services Exam में क्या होती है उम्र सीमा और कितनी बार मिलता है मौका

IAS के लिए क्या होता है Age limit: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) हर साल Civil Services Exam आयोजित करता है. इस परीक्षा को क्रैक करने के बाद उम्मीदवार IAS या IPS ऑफिसर बनते हैं. यूपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा तय है. अगर आप अधिकतम उम्र सीमा को पार कर गए हैं तो आप IAS ऑफिसर नहीं बन सकते हैं.

आयु सीमा

सामान्य वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 32 साल है. दिव्यांग (सामान्य श्रेणी) के उम्मीदवारों के अधिकतम उम्र सीमा 42 साल तय की गई है.

Read Also: तूफान और बारिश के कारण Patori प्रखंड में जीवन हुआ अस्त व्यस्त

ये जानना जरूरी है कि न्यूनतम आयु सीमा सभी वर्ग के लिए 21 वर्ष ही है, वहीं अधिकतम आयु सीमा समाज के अलग-अलग वर्गों के लिए अलग हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 साल तय की गई है. रक्षा सेवा में सम्मिलित जवान जो किसी देश के साथ युद्ध में या किसी अशांत क्षेत्र में शांति बहाल करने के लिए चलाये गए ऑपरेशन में दिव्यांग हुए हों और उसके बाद सेवामुक्त हो गए हों, उनके लिए उम्र सीमा 35 साल तय की गई है. वहीं भूतपूर्व सैनिकों के लिए ऊपरी आयु सीमा जिसमें कमीशंड ऑफिसर्स एवं ईसीओ/एसएससीओ शामिल हैं जिन्होंने सैन्य सेवा में कम से कम पांच साल दिए हों, उनके लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल है.

आयु की गणना कैसे होती है?

न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा की गणना 1 अगस्त से निर्धारित की जाती है. उदाहरण के लिए अगर किसी का जन्म 01 मई, 1985 का हुआ है तो उसकी आयु 1 अगस्त, 2020 को होगी 35 साल 3 महीने यानी अगर वह व्यक्ति 2020 में पेपर देना चाहता है तो नहीं दे पाएगा. वह व्यक्ति 2019 में भी पेपर देने के योग्य नहीं था क्योंकि उसकी उम्र उस समय 32 साल से अधिक थी.

कितने बार दे सकते हैं परीक्षा

Civil Services Exam कौन कैंडिडेट कितनी बार दे सकता है, यह उसके वर्ग से निर्धारित होता है जिससे उसका संबंध है. आमूमन सामान्य वर्ग के उम्मीदवरों को 32 साल की उम्र तक 6 चांस मिलते हैं. यानी सामान्य वर्ग का कैंडिडेट 32 साल की उम्र तक छह बार Civil Services Exam दे सकते हैं.

Get latest updates on Corona

वहीं ओबीसी वर्ग के परीक्षार्थी 35 सालों की उम्र तक 9 बार परीक्षा दे सकता है. अगर बात SC/ST वर्ग के उम्मीदवार की करें तो वे 37 साल की उम्र सीमा तक जिनती बार भी चाहें परीक्षा दे सकते हैं. उनके लिए कोई सीमा तय नहीं है. सामान्य वर्ग के दिव्यांग छात्र 42 साल की उम्र तक 9 बार एग्जाम में सम्मिलित हो सकते हैं.

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.