जीकेसी कुटिर उद्योग पर इस बैठक में गहन चिंतण की गई। जीकेसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग स्ट्रेट्जी पर चर्चा के साथ ही यह तय किया गया कि सभी प्रदेशों की खास और चर्चित चीजों को लेकर ग्लोबल बाजार में आया जाए और इसका प्रचार प्रसार के साथ मार्केटिंग नेटवर्क बनाई जाए।
पटना, मुकेश महान। दिल्ली में 4 फरवरी 2024 को ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस प्रस्तावित जीकेसी कार्यक्रम सहित कई मुद्दों पर चर्चा के लिए जीकेसी के सभी प्रदेश इकाइयों और प्रकोष्ठ प्रभारियों की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई। लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन, मुख्य प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, आनंद सिन्हा,आलोक अविरल,दीपक अभिषेक,पवन सक्सेना, डा. नम्रता आनंद, नवीन कुमार,नितिन माथुर,सुनील श्रीवास्तव, निशांत श्रीवास्तव, राजीवकांत, कुमार मानवेंद्र हीरा लाल कर्ण शुभ्रांशु श्रीवास्तव, मितेश कर्ण (यूएई), प्रभाकर श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, सुबाला वर्मा, रंजित कर्ण और मुकेश महान सहित कई मुख्य पदेन अधिकारी शामिल थे।
बैठक में जीकेसी के प्रस्तावित 4फरवरी 2024 को दिल्ली यात्रा पर भी चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि दिसम्बर 2023 तक स्वाभिमान यात्रा निकाल कर देशभर के कायस्थों को इस कार्यक्रम के बारे में बताया जाएगा और सभी कायस्थों को दिल्ली कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।
सोशल मीडिया की जीकेसी के लिए उपयोगिता पर भी विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा के बाद तय हुआ कि ट्वीटर, फेसबुक, व्हाटसैप सहित अन्य सोशल प्लेटफ्रॉम पर जीके सी की उपस्थिति को और मजबूत की जाए। इसके लिए इस बैठक में नवीन श्रीवास्तव की अगुवाई में कुछ लोगों को जिम्मेदारी भी दी गई। इसके साथ बैठक में जीकेसी के पदाधिकारियों और सदस्यों की अलग से एक डाइरेक्टरी तैयार करने का निर्णय भी लिया गया।
Read also –भगवान की भक्ति में ही शक्ति है, बच्चों को संस्कार अवश्य दें- श्री सुजीत जी महाराज
जीकेसी कुटिर उद्योग पर भी इस बैठक में गहन चिंतण की गई। जीकेसी प्रोडक्ट की मार्केटिंग स्ट्रेट्जी पर चर्चा के साथ ही यह तय किया गया कि सभी प्रदेशों की खास और चर्चित चीजों को लेकर ग्लोबल बाजार में आया जाए और इसका प्रचार प्रसार के साथ मार्केटिंग नेटवर्क बनाई जाए। सेवा एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ को और मजबूत और प्रभावशाली बनाए जाने पर इस बैठक में जोर दिया गया। देशभर में एक ऐसी टीम गठित करने का निर्णय लिया गया जो 24 घंटे जरूरतमंद कायस्थों को अपनी सेवा दे सकें।