नई दिल्ली, जितेन्द्र कुमार सिन्हा ।काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ने एक ऐसी तकनीक विकसित की है, जिसकी मदद से सिर्फ तीन घंटे में ही Covid की जाँच हो सकती है और यह पता चल जायेगा कि व्यक्ति को Covid है या नहीं। इस तकनीक में गरारा करके कोरोना की जाँच की जा सकेगी। आईसीएमआर ने इस तकनीक को मंजूरी दे दी है।
सूत्रों ने बताया कि इस जाँच में स्वैब का कलेक्शन लेना जरूरी नहीं होता है। इस तकनीक में एक ट्यूब होती है, जिसमें सलाइन रहता है, जिन व्यक्ति को Covid की जांच करना है, उसे इस सलाइन को मुंह में डालना और फिर 15 सेकंड तक गरारा करने की जरूरत होगी। जब शख्स गरारा कर लेगा तो फिर उसे ट्यूब में थूकना होता है और जाँच के लिए दे देना होता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस तकनीक को रिमार्कबल इनोवेशन कहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि ”यह स्वैब फ्री तकनीक गेम-चेंजर साबित हो सकती है।”
Read Also: Aashutosh Kumar जदयू टीम सेनानी के महासचिव मनोनीत
कोरोना संक्रमण के बीच भारत में रोजाना लाखों की संख्या में Covid जांच हो रही हैं। विगत एक वर्ष में कई बार कोरोना जांच के रिकॉर्ड्स बने हैं। Covid जाँच में लोगों का अबतक ज्यादा भरोसा आरटी-पीसीआर जाँच पर है।
इस तकनीक में व्यक्ति को सलाइन मुँह में लेकर गरारा करना पड़ता है और फिर 15 सेकंड तक गरारा करने के बाद उसे ट्यूब में थूक कर जाँच के लिए दे देना पड़ता है और तीन घंटे में आरटी-पीसीआर वाली रिपोर्ट मिल जाती है। इस तकनीक को आईसीएमआर की मंजूरी मिल गई है और बाकी लैब्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। यह तकनीक इतना आसान है कि लोग स्वयं से भी यह जाँच कर सकते है। स्वयं जाँच करने से जाँच केन्द्र पर भीड़ नहीं लगेगी और समय भी बचेगा। इस तकनीक के कारण जाँच केन्द्रों पर दूसरों से संक्रमित होने का भय भी नहीं रहेगा।