रू 4:50 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद । सारण, प्रखर प्रणव। बिहार में पंचायत चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे शराब माफिया भी ज्यादा सक्रिय हो रहे हैं। बिहार में ज्यादा से ज्यादा अवैध शराब छुपाकर लाने की कोशिश हो रही है। और नए नए तरीके अपनाकर बिहार में ज्यादा से ज्यादा शराब का भंडारण किया जा रहा है। पंचायत चुनाव को देखते हुए अन्य प्रदेश के शराब कारोबारी जिनके लिए बिहार शराब व्यवसाय का हब बना हुआ है, वह लगातार बिहार में शराब भेजने का काम कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सारण उत्पाद विभाग की टीम को आज गुप्त सूचना मिली कि सारण जिले में उत्तर प्रदेश के रास्ते भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप आ रही है। इस सूचना के आधार पर सारण उत्पाद विभाग की टीम ने बनसोई चेक पोस्ट पर उपस्थित टीम को सावधान किया और टीम की निगाहों से जब एक बिलोरो पिकअप वाहन गुजरा, तो उसको रोक कर चेक किया गया। इसे चेक करने पर इसमें 41 कार्टून करीब 354 . 24 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन को ज़ब्त कर लिया है। इस वाहन पर से दो आदमी की गिरफ्तारी भी हुई है।
गिरफ्तारव्यक्ति में एक रामजी शर्मा, पटना तथा दूसरा सतीश कुमार, वैशाली जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उन दोनों ने बताया कि यह शराब की खेप उत्तर प्रदेश से पटना ले जाई जा रही थी।जब्त गाड़ी का नंबर बीआर 01जीसी0563 है। शराब की कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई जाती है। कार्रवाई करने वाली टीम में अशोक कुमार निरीक्षक उत्पाद, कुश कुमार अवर निरीक्षक उत्पाद, संजय कुमार चौधरी, मनीष कुमार सिपाही और सैप एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।