मुस्कान हत्याकांड
अपराध

मुस्कान हत्याकांड – नौजवानों ने कैंडल मार्च निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन

मुस्कान हत्याकांड में निष्पक्ष जांच की मांग। सोनपुर,विश्वनाथ। सोनपुर प्रखंड के नयागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिताबगंज गांव के 14 वर्षीय नौवीं की छात्रा मुस्कान की मौत का रहस्य पर से अब तक पर्दा नहीं उठाए जाने के खिलाफ यहां के नौजवानों ने बुधवार की शाम कैंडल मार्च  निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस पर मामले के साथ शिथिलता बरतते हुए रफा-दफा करने का आरोप लगाया।  इसके साथ ही पीड़ित को उचित न्याय दिलाने और निष्पक्ष जांच कर मुस्कान के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

  भारी संख्या में नौजवानों ने कैंडल मार्च नयागांव बाजार से लेकर नयागांव थाना तक सैकड़ों नौजवानों ने कैंडल मार्च निकालकर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कैंडल मार्च निकाले गए नौजवानों का कहना है कि इस कांड में मृतक मुस्कान की सहेली के साथ-साथ दो आरोपी पूरी तरह से इस कांड में शक के दायरे में हैं, लेकिन अभी तक उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 इस कांड  में मृतका मुस्कान की सहेली की इस घटना में भूमिका, उसका बयान शक के दायरे में है। वहीं इस मामले में दो युवक का नाम सामने आ रहा है।

 इस संबंध में मुस्कान के पिता अवधेश कुमार साह ने बताया कि मुस्कान के साथ उसकी सहेली स्कूल गई और हसनपुर रेलवे ढाला के समीप मुस्कान का शव बरामद हुआ ।

अब सवाल यह उठता है कि मुस्कान के सहेली पुलिस व पब्लिक के पास तरह-तरह की बयान दे रही है, इसे कहीं ना कहीं शक के दायरे में वह है। कभी उसकी सहेली कहती है कि मुस्कान को स्कूल से किसी लड़के ने बहला-फुसलाकर ले गया है, फिर वह यह भी कहती है कि किसी परिचित को देखकर रेलवे ट्रैक के रास्ते भागने के क्रम में ट्रैन के झटके से बुरी तरह जख्मी हो गई। अगर उसकी सहेली का बयान सही है तो फिर रेलवे ट्रक से शव को हसनपुर रेलवे ढाला से 100 मीटर आगे जाकर क्यों फेंका गया। मृतक का बाएं साइड के सर पर जख्म था, शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं था। वहीं रेलवे ट्रैक के पास मिले उसके दुपट्टा और चप्पल ऐसे रखे थे जिसे देख कर लगता है कि उसे मार कर यहां फेंक दिया हो।

 जबकि मुस्कान हत्याकांड को लेकर चर्चा यह भी है कि मुस्कान के साथ गलत कार्य करते हुए साक्ष्य मिटाने के ख्याल से उसके सिर पर पत्थरों से मार कर उसे मौत की नींद सुला दी गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि ऐसे घिनौने कार्य करने वाले दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर मुस्कान की न्याय दिलाया जाए।

 कैंडल मार्च व विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे निशू सिंह, बजरंग दल जिला मंत्री, अजय चौधरी, समाजसेवी धीरज सिंह, जाप पार्टी बबलू सहनी, सत्येंद्र सिंह,  राकेश चौधरी,  दीनानाथ चौधरी, शुभम सत्यर्थी, धीरज कुमार सहित दर्जनों नौजवान शामिल थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.