चाकू से हमला
अपराध

रेल कर्मचारी पर चाकू से हमला, किसी तरह बचाई अपनी जान

क्षेत्र में लगातार हो रहा है चाकू से हमला । छपरा, प्रखर प्रणव। सारण बिहार में एक बार फिर कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है और दिन पर दिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी है। बात करें छपरा जिला की तो बीते 48 घंटे के अंदर कम से कम आधा दर्जन लोग छुरेबाजी की घटना का शिकार हुए हैं। बात यहां पर ही नहीं रुक रही है। इसके बाद भी लोगों का ताबड़तोड़ हमले जारी हैं।

 ऐसा ही एक हमला छपरा कचहरी पर काम करने वाले रेलवे कर्मचारी गजानन राय के साथ हुआ है। गजानन राय ट्रेन की सेटिंग करा कर लौट रहा था। तभी छपरा कचहरी स्थित पुल के पास अपराधियों ने उसे रोका और उसकी जेब की तलाशी ली और नगद राशि छीनने की कोशिश की, इसका जब उसने विरोध किया और कहा कि मैं रेलवे कर्मचारी हूं, मैं ड्यूटी से आ रहा हूं। मेरे पास कोई भी पैसा या कुछ नहीं है, तो उन लोगों ने बिना कुछ कहे सुने गजानन पर चाकू से हमले शुरू कर दिए। अपराधियों ने गजानन की पेट में  छूरा मारने की कोशिश की, लेकिन गजानन नीचे बैठ गए और चाकू उनके बाएं हाथ में लगी उसके बाद वह पैदल जीआरपी कार्यालय पहुंचे, वहां ड्यूटी पर उपस्थित जीआरपी अधिकारी ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनके जख्म का उपचार किया गया। उसके बाद एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

इसे भी पढ़ें- पंचायत प्रत्याशी पर किया चाकू और ईटों से हमला, गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती

 अंधेरा होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन जिस तरह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, उसको लेकर लोगों में दहशत है। गौरतलब है कि छपरा कचहरी स्थित ओवर ब्रिज पर हमेशा अंधेरा पसरा रहता है।

watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love

इस बारे में कई बार जिलाधिकारी से लेकर नगर आयुक्त  को कहा गया है, लेकिन आज भी पुल पर अंधेरा कायम है और इसी का फायदा उठाकर अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.