छपरा,प्रखर प्रणव। छपरा में चुनाव पूर्व हिंसा जारी है। प्राप्त समाचार के अनुसार दो अलग अलग क्षेत्र के मुखिया प्रत्याशियों की गाड़ी पर बड़े हमले हुए। इसमें एक गाड़ी तो जल कर राख हो गई। दूसरी घटना में मुखिया प्रत्याशी के वाहन पर गोलीबारी की गई, जिसमें चालक की मौत हो गई और प्रत्याशी के, भैंसुर के सीने में गोली है।
पहले मामले में मुखिया प्रत्याशी के गाड़ी पर हमला कर गाड़ी को आग के हवाले करने की घटना सामने आई है। सतुआ पंचायत की निवर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी पार्वती देवी के पति सुरेश साह की माने तो उनकी गाड़ी पर अज्ञात अपराधियों ने हमला करते हुए गाड़ी पर बमबाजी की। जिसकी वजह से गाड़ी धू-धू कर जल उठी। अच्छी बात ये रही कि हमले में मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह बाल बाल बच गए। सतुआ बाजार के निकट हुई इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
चुनाव पूर्व हिंसा की दूसरी घटना जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र की है। पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के दौरान मुखिया प्रत्याशी के वाहन पर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी शुरू कर दी गई। इस गोलीबारी में मुखिया प्रत्याशी के चालक की मौके पर मौत हो गई। मुखिया प्रत्याशी के भैंसुर के सीने में गोली लगी है। जिसे गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है।
Read also- ऋतुराज सिन्हा को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष
हालांकि इस दौरान मुखिया प्रत्याशी रीता देवी अपने वाहन में मौजूद नहीं थीं। घटना के संबंध में बताया गया है कि छपरा जिला के रसूलपुर पंचायत निवासी आलू व्यवसायी मिथलेश प्रसाद की पत्नी रीता देवी मुखिया का चुनाव लड़ रही हैं। जब वह अपने वाहन से प्रचार प्रसार के लिए निकल रही थी, इसी बीच किसी कारणवश घर पर रुक गई और उनके भैंसुर मनोज प्रसाद उनके वाहन को लेकर गाँव में प्रचार प्रसार के लिए निकल गए। उस समय मुखिया प्रत्याशी के कार को परसागढ़ निवासी प्रदीप कुमार पटेल के 30 वर्षीय पुत्र नीतीश उर्फ मारुति पटेल चला रहे थे।।उनकी कार रसूलपुर चैनपुर सड़क स्थित लाकट छपरा मार्ग में पहुंची जहाँ घात लगाए अपराधियों ने उनके वाहन पर फायरिंग कर दी। अपराधियों की चलाई गोली नीतीश को लगी जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई जबकि बगल की सीट पर बैठे मनोज प्रसाद गोली लगने से घायल हो गए हैं।