- हमारी सेवादारी जारी रहेगी :- प्रेमचन्द सिंह
पटना,संवाददाता। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Pappu Yadav की गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताते हुए इसके खिलाफ आज राज्य भर में जाप नेताओं ने काला दिवस मनाया। सभी नेताओं ने काली पट्टी बांध कर Pappu Yadav की तत्काल रिहाई की मांग की।
Also Read: भारतीय मजदूर संघ (Labor union of india) बिहार ने नर्स दिवस पर नर्सो को किया सम्मानित
पार्टी कार्यालय पर धरना दे रहे जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि आज पार्टी की कोर कमिटी की बैठक हुई हैं। जिसमें तय हुआ कि कल 13 मई को पार्टी बांसघाट पर बिहार सरकार का दाह संस्कार करेगी।15 तारीख को बिहार के अमन पसन्द लोग सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिखेंगे। 16 मई को बिहारवासी पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिखकर जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष की रिहाई की मांग करेंगे।
जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने बताया कि नीतीश सरकार का रवैया तानाशाही का है। बिहार सरकार भाजपा और अस्पताल माफियाओं के दबाव में आकर फर्जी तरीके से गिरफ्तारी कराई हैं।कल सरकार ने एक Pappu Yadav को गिरफ्तार किया हैं आज लाखों पप्पू सेवादारी के लिए तैयार हैं। हमारी सेवादारी जारी रहेगी। Pappu Yadav के विचारों से प्रभावित होकर हम सब कोरोना काल में पीड़ित रोगी और मजदूरों की सेवा करते रहेंगे। जाप महासचिव राजेश रंजन पप्पू ने बताया कि हमें बिहार सरकार पर भरोसा नहीं है। हमें न्यायालय पर भरोसा है। हम इस उम्मीद में है कि बिहार के जननायक को न्यायलय से जल्द ही बेल मिलेगी।
पार्टी कार्यालय में आयोजित इस धरना में रघुपति जी, भाई दिनेश, प्रेमचन्द सिंह,राजेश पप्पू, वरुण सिंह, मनिसग कुमार, नीरज कमांडो, आनन्द सिंह, सुप्रिया खेमका आदि ने भाग लिया ।