पटना,संवाददाता।राज्य सरकार ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए बिहार में जारी लॉकडाउन की तिथि 25 मई तक बढ़ाने का एलान किया है। जब लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गयी तो पाबंदियों का काफी सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला। इस सकारात्मकता को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन 10 दिन और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।
Also Read: Akshaya Tritiya के दिन मांगलिक कार्य का आरंभ करना अति शुभ
Nitish Kumar ने लिखा है कि “आज सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई. लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है. इसलिए बिहार में अगले 10 दिनों तक यानी कि 16 से 25 मई, 2021 तक लॉकडाउन को विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है.”
लॉकडाउन के असर और इसकी तारीख बढ़ाने के लिए सीएमओ, डीपीएम और डॉक्टरों से फीडबैक लिया जा रहा था। राज्य के अधिकारियों ने इसे प्रभावी बताया। डॉक्टरों के मुताबिक लॉकडाउन के बाद से मरीजों की संख्या भी कम हुई है ऐसे में लॉकडाउन बढ़ाने से स्थिति में जल्दी सुधार होने की संभावना है।