फतुहा,संवाददाता। Fatuha नगर राजद के अध्यक्ष दयानंद प्रसाद सिंह ने राज्य सरकार से कहा है कि कोविड 19 का दूसरे चरण का प्रकोप पूरे राज्य में है परंतु ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार की चिंता सिर्फ राजधानी पटना पर केन्द्रित होकर रह गई है। लॉक डाउन के कारण निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों के सामने भुखमरी की समस्याआ गई है।
Pappu Yadav की रिहाई के समर्थन में आए सभी संगठनों और व्यक्तियों को धन्यवाद: राघवेन्द्र कुशवाहा
उन्होंने कहा कि पटना नगर निगम एवं प्रदेश राजधानी पटना में 16 जगह पर सामुदायिक रसोई का संचालन हो रहा है परंतु इस से सटे नगर परिषद नगर पंचायत में कोई व्यवस्था सरकारी स्तर पर नहीं कि गई है और न ही गरीब परिवारों को मास्क तथा साबुन का वितरण किया जा रहा है ।
लोगों में यह भावना उभर रही है कि राजधानी में मीडिया कवरेज होता है इसलिए सरकार द्वारा सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए घोषणा पर घोषणा की जा रही है।जमीनी स्तर पर सुविधाए नदारद है जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
Fatuha नगर राजद अध्यक्ष दयानन्द प्रसाद सिंह ने सरकार से मांग की है कि Fatuha में भी सामुदायिक किचेन शुरु की जाए ताकि भूखे लोगों का पेट भरा जा सके।