Nushrat Bharucha
बॉलीवुड

हॉट और स्लिम फिगर कि मालकिन है Nushrat Bharucha, जाने उनके बारे में दिलचस्प बातें

Nushrat Bharucha प्यार का पंचनामा मूवी से फेमस हुई, Nushrat Bharucha सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। Nushrat Bharucha बॉलीबुड में आने के पहले टीवी सीरियल में काम करती थी। Nushrat पहली बार जी टीवी के सीरियल ‘किटी पार्टी’ में दिखी थीं जो कि साल 2002 के दौरान आता था।

बात करें नुसरत कि फैमिली कि तो नुसरत किसी फ्लिमी बैकग्राउंड से नहीं है उनके पिता एक बिजनेस मैन हैं। Nushrat Bharucha को काफी स्‍ट्रगल के बाद नुसरत को 2006 में ‘जय संतोषी मां’ नाम की एक फिल्म का ऑफर मिला। फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और फ्लॉप हो गई। इसके बाद ऐक्‍ट्रेस 2009 में फिल्म ‘कल किसने देखा’ में नजर आईं मगर यह भी बुरी तरह से पिट गई। 2010 में वह फिल्म ‘लव सेक्स और धोखा’ में दिखीं। यही नहीं, इस बीच उन्‍हें एक फिल्म से निकाल भी दिया गया था। फिल्म का नाम था स्लमडॉग मिलियनेयर।

स्लमडॉग मिलियनेयर न मिलने से नुसरत काफी हतास हो गई थी। सन 2011 में नुसरत को प्यार का पंचनामा मिली इस मूवी ने नुसरत के तैराकी के दरवाजे खोल दिए। नुसरत को आज जो सफलता मिली है वो उन्हें बहुत ही संघर्ष के बाद मिली है ,भले ही आज वह इंडस्‍ट्री की टॉप ऐक्‍ट्रेसेस में से एक हों मगर इस मुकाम को उन्‍होंने अपने दम पर हासिल किया है।यहां से ही वह जाना-माना चेहरा बन गईं। इसके बाद 2015 में नुसरत की ‘प्यार का पंचनामा 2’ भी हिट साबित हुई। साल 2018 में Nushrat Bharucha की फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई की। फिल्‍म में उनके साथ कार्तिक आर्यन और सनी सिंह जैसे ऐक्‍टर्स लीड रोल्‍स में थे। यहीं से ऐक्‍ट्रेस की झोली में फिल्‍में गिरने लगीं।

नुसरत ने बताया था कि फिल्‍म सोनू के टीटू की स्‍वीटी के गाने ‘छोटे छोटे पेग’ की शूटिंग के बाद उन्‍हें पैरंट्स को फेस करने में कितनी मुश्‍किल हुई। ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, ‘मैंने उन्‍हें गाने के बारे में नहीं बताया। मैं सोच रही थी कि वे क्या कहेंगे। जब गाना रिलीज हुआ, मैंने उन्‍हें दिखाया तक नहीं था। इसके बाद जब मैं प्रमोशन्‍स से लौटी तो देखा कि घर पर मेरे पैरंट्स बड़ी सी टीवी पर छोटे छोटे पेग बजा रहे हैं।’

नुसरत ने आगे बताया था, ‘फिर मैं चुपचाप अंदर झांक रही थी, तभी स्‍लो मोशन में मेरे पापा पलटे और पूछा कि क्‍या तुमने ब्रा पहनी हुई है? मैं जोर से हंस पड़ी। मैंने कहा कि यह ब्रालेट है। मैं सोच रही थी कि अब मैं इससे बाहर कैसे निकलूं।

Read Also: बिहार में Film city का सपना हो रहा साकार, निर्माता हैदर काजमी करा रहे निर्माण

बात करें नुसरत भरूचा के फिल्मी करियर की तो नुसरत ‘ड्रीम गर्ल’, ‘छलांग’, नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज हुई ‘अजीब दास्तान’ में नजर आईं जिनमें उनके काम को सराहा गया है। ‘अजीब दास्तान’ में उनका किरदार एक मेड का है। ऐक्‍ट्रेस के मुताबिक, लॉकडाउन के दौरान उन्‍होंने कई घरेलू काम किए और इसका फायदा उन्‍हें रोल निभाने में मिला। अब अक्षय कुमार और जैकलिन फर्नांडिस के साथ नुसरत फिल्म ‘राम सेतु’ में दिखेंगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.