फतुहा, रत्नेश पाठक। वर्ष 1894 में ब्रितानी सरकार द्वारा निर्मित Fatuha का पुराना लाइफ लाइन आज उस समय क्षतिग्रस्त हो गया जब उस पुल से होकर एक मालवाहक ट्रक गुजरने को था ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ Fatuha में सुरक्षा के ख्याल से उक्त पुल के दोनों ही किनारे पर स्थानीय प्रशासन द्वारा बैरीकेडिंग कर दी गई थी ताकि किसी भारी वाहन का प्रवेश वर्जित किया जा सके लेकिन तथाकथित दबंगों ने प्रशासन को धत्ता दिखाते हुए उक्त बैरीकेडिंग को खोल दिया था और तब से 126 साल पुराने पुल पर भारी वाहनों का चलना जारी था।
Read Also: Corona काल में शिक्षकों को बच्चों तक पहुँच बनाने कोशिश पर चर्चा
आज एक ट्रक उक्त पुल के रेलिंग तोड़कर पुनपुन नदी में जा गिरी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है ।एन एच 30 को जोडने वाला पुल गोविंद पुर पुल के नाम से यह जाना जाता था। फिलवक्त उक्त क्षतिग्रस्त पुल पर आम लोगों समेत किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध है।इलाके के स्थानीय लोग इस पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने से काफी दुखी हैं ।