Black Fungus
देश-विदेश

Black Fungus से भी ज्यादा खतरनाक है White Fungus, जाने क्या है लक्षण

पूरी दुनिया अभी कोरोना वायरस के दुसरे स्ट्रेन से जूझ ही रही थी कि Black Fungus नाम की बीमारी ने अपने पाव पसारने शुरू कर दिए। अभी लोग पूरी तरह से इस Black Fungus को समझ भी नहीं पाए थे कि व्हाइट फंगस की दस्तक से मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। विशेषजों के अनुसार व्हाइट फंगस हमारे बॉडी के हर पार्ट को प्रभावित कर सकता है।

क्या है व्हाइट फंगस

व्हाइट फंगस को चिकित्सकीय भाषा में कैंडिडा कहते हैं। ये फंगस फेफड़ों के साथ रक्त में घुसने की क्षमता रखता है। रक्त में पहुंचने पर इसे कैंडिडिमिया कहते हैं। व्हाइट फंगस इसलिए अधिक खतरनाक है क्योंकि शरीर के हर अंग को प्रभावित करता है। फेफड़ों तक पहुंचे, तो लंग बॉल कहते हैं। सीटी स्कैन जांच में फेफड़ों के भीतर यह गोल-गोल दिखाई देता है। कोरोना से सर्वाधिक नुकसान फेफड़ों को हो रहा है। व्हाइट फंगस भी फेफड़ों पर हमला करता है। अगर कोरोना मरीजों में इसकी पुष्टि हुई, तो जान को खतरा बढ़ सकता है।

Read Also: महाबोधि मंदिर समिति ने जिला प्रशासन को सौंपी 10 ऑक्सीजन कैस्ट्रेटर मशीन

ये फंगस त्वचा, नाखून, मुंह के भीतरी हिस्से, आमाशय, किडनी, आंत व गुप्तागों के साथ मस्तिष्क को भी चपेट में ले सकता है। मरीज की मौत ऑर्गन फेल होने से हो सकती है। जो ऑक्सीजन या बॉटलेटर पर हैं, उनके उपकरण जीवाणु मुक्त होने चाहिए जो ऑक्सीजन फेफड़े में जाए वह फंगस से मुक्त होनी चाहिए।

ये हैं लक्षण

वाइट फंगस में रोगी को आर्थराइटिस जैसी तकलीफ महसूस होगी, चलने-फिरने में दिक्कत होगी, अगर यह फंगस मस्तिष्क तक पहुंच गया तो सोचने विचारने की क्षमता पर असर पद सकता है सिर में दर्द या अचानक दौरा आने लगेगा। त्वचा पर छोटा और दर्द रहित गोल फोड़ा जो संक्रमण की चपेट में आने के एक से दो सप्ताह में हो सकता है। व्हाइट फंगस जब फेफड़ों में पहुंच जाता है तो तो खांसी, सांस में दिक्कत, सीने में दर्द और बुखार भी हो सकता है। मेडिकल एक्सपर्ट्स ने यह भी सुझाव दिया है कि जिस तरह कोविड​​​​-19 के गंभीर मामलों में अतिरिक्त स्कैन की आवश्यकता होती है, उसी तरह वाइट फंगल संक्रमण का पता लगाने के लिए HRCT स्कैन के समान परीक्षण की आवश्यकता हो सकती है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.