Rajiv Gandhi
बिहार

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi की पुण्यतिथि मनाई गई

गया,अनमोल कुमार l गया राजेंद्र आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi की 30वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय राजीव गांधी के तस्वीर पर पुष्पा और माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दीl

इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश कुमार,गया नगर निगम के डिप्टी मेयर ओंकार अखौरी नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद और इंटक के अशोक सिंह Rajiv Gandhiके के बलिदान को राष्ट्रहित में बताया l उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी का बलिदान आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है l

Read Also: Anandpuri क्षेत्र में नाला उड़ाही कार्य शुरु, 5दिनों तक 6घंटे की होगी बिजली कटौती.

उन्होंने कहा कि Rajiv Gandhi की बदौलत देश में संचार क्रांति आई। जब जब देश में क्रांति हुई है तब तब कांग्रेसियों ने बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में कांग्रेस की अहम भूमिका रही है l उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता,संप्रभुता,धर्म निरपेक्षता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए हम सभी संकल्पित हैंl

Get latest updates on Corona

इस अवसर पर कांग्रेस ने जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, साबुन, दवा एवं खाद्य सामग्रियों का वितरण किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.