गया,अनमोल कुमार l गया राजेंद्र आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री Rajiv Gandhi की 30वीं पुण्यतिथि का आयोजन किया गया।उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय राजीव गांधी के तस्वीर पर पुष्पा और माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दीl
इस अवसर पर पूर्व विधायक अवधेश कुमार,गया नगर निगम के डिप्टी मेयर ओंकार अखौरी नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद और इंटक के अशोक सिंह Rajiv Gandhiके के बलिदान को राष्ट्रहित में बताया l उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी का बलिदान आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है l
Read Also: Anandpuri क्षेत्र में नाला उड़ाही कार्य शुरु, 5दिनों तक 6घंटे की होगी बिजली कटौती.
उन्होंने कहा कि Rajiv Gandhi की बदौलत देश में संचार क्रांति आई। जब जब देश में क्रांति हुई है तब तब कांग्रेसियों ने बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में कांग्रेस की अहम भूमिका रही है l उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता, अखंडता,संप्रभुता,धर्म निरपेक्षता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए हम सभी संकल्पित हैंl
इस अवसर पर कांग्रेस ने जरूरतमंद लोगों के बीच मास्क, साबुन, दवा एवं खाद्य सामग्रियों का वितरण किया।