अरवल,संवाददाता।कोरोना वैक्सीन लगवाने और जांच करवाने को लेकर Red Cross सोसाइटी शाखा अरवल के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान का नेतृत्व Red Cross अध्यक्ष देवेंद्र कुमार द्वारा किया जा रहा है।
Red Cross जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी द्वारा जिले क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाए जाने के लिए बैठक की गई थी, जिसमें निर्णय लिया गया कि सुदूर गांव में रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा लोगों को कोरोना जांच और वैक्सीन लेने के लिए उत्प्रेरित किया जाएगा।
Read Also: ANMCH में संविदा पर डॉक्टरों बहाली में आरक्षण नियमों के उल्लंघन का आरोप
इसके तहत Red Cross के लोग गांव के हर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं इस दौरान बैनर पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने के लिए गांव की गलियों में पोस्टर लगाया जा रहा है। अभी तक जिले के दो दर्जन से अधिक गांव में लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया गया है और यह कार्यक्रम लगातार जिले के हर क्षेत्र में चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो सकें और कोरोना पर काबू पाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
इस मुहिम में जिले के अधिक से अधिक लोगों को शामिल होकर जागरूक करने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी आह्वान किया जा रहा है।इस अवसर पर Red Cross जिला कोषाध्यक्ष निर्भय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य शोएब आलम, के अलावा अन्य सदस्य शामिल हैं। खास बात यह है कि जिस तरह लोगों का रूझान टीका के प्रति यहां बढ़ा है, वह अब संतोषजनक कहा जा सकता है ।