लखीसराय, (आर्यन सिंह/भोला सिंह)। जिला समाहरणालय के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों के लिए बुधवार को DM Sanjay Kumar ने खास संदेश के साथ जागरूकता रथ को रवाना कर उम्मीद जताई है कि बहुतायत संख्या में लोग वैक्सीनेशन की महत्ता को समझ आगे आयेंगे और इस अभियान को सफल बनायेंगे।
DM Sanjay Kumar ने 45 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्ति को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करते हुए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने ने कहा कि सरकार द्वारा जो वैक्सीनेशन किया जा रहा है, वह मुख्य रूप से 45 वर्ष के ऊपर वाले व्यक्ति को जिन्होंने अभी तक नहीं लिया है या फिर उनको जानकारी नहीं है या कोई अन्य कारण से,इसके लिए उनके घर तक जा कर जागरूक करेंगे और घर पर ही वैक्सीनेशन की व्यवस्था करेंगे।
विदित है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एक मुख्य तरीका वैक्सीनेशन ही है। इस वजह से सरकार ने सभी जिलों में यह टीकाकरण अभियान तेज किया है टीकाकरण के लिए सभी प्रखंडों में दो गाड़ियां जागरूकता के तौर पर भेजा जायेगा, जो लोगों को टीकाकरण के लिए तैयार करेंगे।
80 पंचायत वाले लखीसराय जिले में उम्मीद की जा रही है की प्रत्येक पंचायत के हर एक गांव में जाकर लोगों को जागरूक किया जा सकता है तथा टीका लगाने का कार्यक्रम भी किया जाएगा। ताकि कोरोना जैसे संक्रमण के चैन को तोड़ा जा सके।
इस अवसर पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क व सैनिटाइजर के प्रति सभी चौकस थे । पूर्व विदित है कि राज्य सरकार ने जनहित में जागरूकता अभियान को तेज कर, कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु कदम उठाया है।