हाजीपुर, संयोगिता सुमन। Hajipur जिले में यास का तूफानी बयार तो कम हो गया है, लेकिन मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को भी बारिश होती रही,जिससे शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।
महावीर कॉलोनी, बागदुल्हन क्षेत्र, बाईपास के नीचले इलाकों,वृंदावन कॉलोनी में भी वर्षा का प्रभाव दिख रहा है।छोटे पौधों, आम तथा लीची के बगानों के साथ नेनुआ, करैला और अन्य सब्जियों को भी इस तूफानी वर्षा से भारी नुकसान का अनुमान है। पहले से ही लॉकडाउन के चलते सड़कों पर आम लोगों का घरों से निकलना कम हो रहा है। जलजमाव के चलते कई कार व बाईक को परेशानी उठानी पड़ी।
Read Also: जितेन्द्र कुमार सिन्हा बने Global Kayastha Conference बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष
Hajipur नगरपालिका पहले से ही बदइंतजाम के लिये पहले से ही बदनाम रहा है और इस बीच लगभग पूरा शहर गंदगी से बजबजा रहा है।
आज सुबह बारिश थमते ही लोग अपने घरों से,रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी के लिए निकले।इस बीच आसमान में काली घटा को देखते हुए फिर तेज वर्षा की आशंका से लोग जल्दी जल्दी घर वापस आ गए। दूसरी और लगातार बिजली कटते रहने से भी आम जनों की परेशानी बढ़ गई है।