- पटना विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में कई अनमोल हीरे खोए : प्रो. एलएन राम
पटना, संवाददाता। PU Alumni ASO. ने गुरुवार को एक वर्चुअल शोक सभा आयोजित कर पूर्व कुलपति प्रो वाईसी सिम्हाद्री और अपने एसोसिएशन के महासचिव प्रो कृतेश्वर प्रसाद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। हाल ही में दोनों विद्वानों की कोरोना महामारी से लड़ते हुए असामयिक निधन हो गया था।
शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व कुलपति प्रो एलएम राम ने कहा है कि प्रो सिम्हाद्रि और कृतेश्वर प्रसाद के निधन से पीयू ने दो अनमोल हीरे को दिए हैं। विशेष कर प्रो कृतेश्वर प्रसाद के निधन से PU Alumni ASO. को गहरी क्षति हुई है
PU Alumni ASO. के वर्तमान कुलपति गिरीश कुमार चौधरी ने प्रो सिम्हाद्रि और प्रो कृतेश्वर प्रसाद के साथ अपने कार्य अनुभव को साझा करते हुए कहा कि दोनों का व्यक्तित्व अभिभावकत्व से भरा था, जिनके साथ कार्य करना हमेशा प्रेरणादाई रहा।
पूर्व कुलपति रासबिहारी प्रसाद सिंह ने कहा कि एलुमनाई एसोसिएशन की ओर से कृतेश्वर प्रसाद के पास पटना विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए कई योजनाएं थीं। दोनों के निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
PU Alumni ASO. के संयुक्त सचिव डॉ ध्रुव कुमार ने कहा कि प्रो सिम्हाद्री ने पटना विश्वविद्यालय में एक ऐसी कार्य संस्कृति विकसित की, जो आज भी एक नजीर है। देश के चार -चार शीर्ष विश्वविद्यालयों में कुलपति के रूप में कार्य कर चुके प्रो सिम्हाद्री के निधन से देश ने एक विद्वान विश्वविद्यालय प्रशासक खो दिया है।
शोक सभा में हिसार, हरियाणा दूरदर्शन केंद्र के निदेशक डॉ राजकुमार नाहर, मगध विवि के पूर्व प्रति कुलपति प्रो कार्यानंद पासवान, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य डॉ योगेंद्र पासवान, पटना आर्ट कॉलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार पांडे, अतुल आदित्य पांडे, डॉ सईद आलम, गुलजार बाग गर्ल्स हाई स्कूल की पूर्व प्राचार्य डॉ विधु सिन्हा, पूर्व छात्र संकायाध्यक्ष डॉ एनके झा, एनओयू डा पल्लवी, डॉ कैलाश महतो, डा सईद आलम, मैथिली विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो इंद्रकांत झा, नालंदा कालेज डॉ रंजन कुमार, डा राजेश कुमार, जनता दल यू सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार संगीत, डा भानु सिंह, डा रविन्द्र कुमार, डा दिनेश कमल, मो शरीफ, मुकेश, शैलेन्द्र, मनोज, राकेश रंजन आदि ने भी अपने उदगार व्यक्त किए।
सभा के अंत में एलुमनाई एसोसिएशन के संरक्षक प्रो रासबिहारी सिंह ने शोक प्रस्ताव पढ़ कर प्रो सिम्हाद्रि और प्रो कृतेश्वर प्रसाद, पद्मश्री डा शांति जैन, डॉ, रामप्रवेश राय, डॉ शिवशंकर प्रसाद, डॉ अखिलेश प्रसाद, डॉ राजेश्वर प्रसाद, अहिल्या सिन्हा, विनय कुमार सिन्हा, डॉ रतन कुमार,डॉ शशि शेखर, डॉ राधाकृष्ण सिंह सहित कोरोना काल के दौरान बिछड़ने वाले सभी पूर्ववर्ती छात्रों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की।