पटना, संवाददाता। Corona महामारी के दूसरे लहेर ने लगभग हम सभी की ज़िन्दगी में एक भयानक तूफ़ान लाकर खड़ा किया है जिससे कहीं न कहीं हम सब खुद के लिए लड़ रहे हैं।
ऐसे में इस कठिन वक़्त में भी कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद की परवाह किए बग़ैर इन ज़रूरतमंदो की मदद करने के लिए आगे हैं। जी हाँ Corona के इस भयानक काल में जीकेसी पटना जिला सचिव (मीडिया प्रकोष्ठ) अनुराग सिन्हा उन गरीबों एवं ज़रूरतमंदों की तरफ अपना हाथ बढ़ाया है।अनुराग बिहार न्यूज़ नेटवर्क के सम्पादक भी हैं।
Read Also: Yaas – तेज हवा से लोग हलकान, वर्षा ने दी गर्मी से राहत
अनुराग ने राजधानी के बस स्टैंड, पटना जंक्शन, पीएमसीएच एरिया, रुकनपुरा, आईजीएमएस समेत अन्य जगहों पर मौजूद सैंकड़ों गरीबों को फ़ूड पैकेट्स, मास्क और सैनिटाइजर बांट कर उनकी मदद की है। गरीबों के साथ उन्होंने अस्पताल में भर्ती Corona मरीज़ों के स्वजनों के बीच भी उन्होंने फ़ूड पैकेट्स वितरित हैं।
बातचीत के दौरान अनुराग ने बताया कि वह अक्सर पुलिस प्रशासन के साथ नाईट ड्यूटी पर निकला करते हैं, जिसमे वह सड़क किनारे मौजूद इन बेबसों को खाने के लिए तड़पता देख रह नहीं पाए और उनकी मदद में जुट गए।
सरकार अपने तरफ से गरीबों की राहत के लिए तो हर मुमकिन कोशिश कर ही रही लेकिन अपनी तरफ से अनुराग ने इन ज़रूरतमंदो की मदद कर ग़रीबों का दिल तो जीता ही, उन तमाम लोगों के लिए मिशाल भी पेश किया जो सामर्थ्यवान हैं।