पटना, संवाददाता।कोरोना मरीजों व उनके परिजनों के लिए पप्पू यादव के निर्देशानुसार शुरू हुए अनिश्चितकालीन कालीन लंगर के तहत आज लगातार 26वें दिन भी जन अधिकार सेवा दल ने आज पटना के पीएमसीएच,एनएमसीएच,एम्स, आईजीआईएमएस, महावीर वात्सल्य संस्थान,गांधी मैदान के आस पास फूटपाथ, रैन बसेरा में रह रहे लोगों के साथ बारिश की वजह से जल जमाव में फंसे लोगों के बीच भी भोजन वितरण किया गया। सेवा का यह कार्य आगे भी चलता रहेगा। उक्त बातें आज जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सह सेवा दल के प्रभारी Raju Danveer ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही।
Raju Danveer ने कहा कि चक्रवाती तूफान यास से राजधानी पटना के कई इलाके जलमग्न हो गये।उन इलाकों में झुग्गियों में रहने वाले लोगों और रिक्शा व ठेला चालकों के लिए भोजन का संकट उत्पन्न हो गया। ऐसे में सेवा दल की कई टीम उनलोगों तक भी खाना पहुंचा रही है। हम खुद भी अस्पतालों के साथ-साथ सड़क के किनारे रहने वाले लोगों के बीच लगातार भोजन वितरण कर रहे हैं।दानवीर ने दो दिनों की बारिश में पटना की बदहाल हालत पर प्रदेश की सरकार को खूब सुनाया और कहा कि कथनी और करनी में डबल इंजन की सरकार में आसमान जमीन का अंतर है। यह कोरोना काल में दिखा और अब एक दो दिन की बारिश में जलजमाव में दिख रहा है।
Raju Danveer ने कहा कि पटना को स्मार्ट सिटी बनाने वाली एनडीए सरकार ने इस ऐतिहासिक शहर को बदहाल सिटी जरुर बना दिया है।तभी इतनी बारिश में एनएमसीएच जैसे अस्पताल में पानी भर जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार जनता के प्रति जवाबदेह नहीं है, वरना आज एक सेवक पप्पू यादव को सेवा करने से रोकने के लिए जेल नहीं भेजती। आज देश-प्रदेश के तमाम लोग उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन ये कुछ न कर पाने वाली सरकार उन्हें गलत तरीके से फंसा कर जेल में रखा दिया है।उन्होंने कहा कि हम उनकी अविलम्ब रिहाई की मांग करते हैं।