- मंसूरपुर ग्राम में कोरोना से हो गयी थी 17 की मौत
पटना,संवाददाता। Jaap के नेता राजेश रंजन के नेतृत्व में आज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा स्थित चकसिकंदर कल्याणपुर पंचायत के मंसूरपुर ग्राम का दौरा किया, जहाँ Jaap द्वारा मेडिकल कैंप भी लगाया गया और लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गयी।जाप के इस प्रतिनिधिमंडल में 5 डॉक्टरों व एक नर्स भी शामिल रहीं, जिन्होंने कोरोना गाईड लाइन के अनुसार मंसूरपुर गांव के लोगों का स्वास्थ्य जाँच किया।
Jaap प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने सर्वप्रथम पूरे गांव को सेनेटाइज किया।इसके बाद मेडिकल कैंप लगाया और लोगों के चेकअप के बाद जरुरी दवा भी दी।
Read Also: Reporter पर प्राथमिकी दर्ज, संघ हुआ नाराज़
इस मौके पर राजेश पप्पू ने कहा कि चक सिकंदर पंचायत के मुखिया मुजाहिद अनवर के गांव की कहानी और पीड़ा जब हम तक पहुंची, तब हमारी पार्टी ने ये फैसला किया कि यहाँ हम मेडिकल कैंप लगाकर लोगों की मदद करें।सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भले इस गांव के लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया, लेकिन हम सेवक हैं और इसलिए आज सेवा करने आये हैं।इस विकट घडी में हम गांव वालों के साथ हैं।आगे भी इस गांव में हमारी मदद जारी रहेगी।
युवा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पिंटू यादव ने बताया कि पिछले एक महीने में इस गांव के 17 लोगों की मौत हो गयी है। सरकार ना तो गांव में लोगों की जांच करा रही है और ना ही इलाज की कोई व्यवस्था है।लिहाजा लोग गांव से पलायन करने लगे हैं।नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा क्षेत्र के इस गांव में 17 मौत के बावजूद प्रशासन ने यहां न तो टेस्ट का इंतजाम किया है औऱ ना ही इलाज का।आज पार्टी की तरफ से गांव को सेनेटाइज करा लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई।प्रतिनिधि मंडल में डॉक्टर विक्रम कुमार, डॉक्टर राहुल राज, खुशबू भारती नर्स, मूंन्ना जी, पुरुषोत्तम कुमार, मोनू, निशांत, सन्नी, नीतीश, विनय, चन्दन, आशीष,विकास बंसी, सहित कई लोग इस शामिल थे।