Action Aid Indiya Saamaajik Sansthaan
बिहार

Action Aid Indiya Saamaajik Sansthaan का कोरोना को ले कर जागरूकता कार्यक्रम

पटना,संवाददाता। Action Aid Indiya Saamaajik Sansthaan द्वारा वर्तमान कोरोना काल में बिहार के 10 जिलों पटना, वैशाली, पश्चिम चंपारण सासाराम, कैमूर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, नालंदा और जहानाबाद में कोरोना से बचाव हेतु आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 21 मई से 30 मई तक किया गया। इसके साथ ही साथ कोरोना वैक्सीन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में जागरूकता हेतु संस्था की प्रचार गाड़ी से प्रचार प्रसार किया गया।

Read Also: बिहार सरकार Covid से हुए अनाथ बच्‍चों को देगी 1500 रुपये प्रति माह

Action Aid Indiya Saamaajik Sansthaan की कार्यक्रम पदाधिकारी शाहदा बारी तथा परियोजना समन्वयक आसिफ मुस्तफा अपने साथियों के साथ कई जिलों में वैक्सीन लेने के लिये लोगो को जागरूक करने के साथ वैक्सीन पंजीकरण भी करवा रहे है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को रफ्तार मिले। संस्था से ज़िला स्तर पर जुड़े नवल भक्त, अजीत कुमार, रोहित पासवान, जहाँ आरा, सुजीत कुमार, बेबी कुमारी , शबनम , शिवधारी, धनंजय कुमार द्वार जागरूकता कार्यक्रम के अलावा ग्रामीण क्षेत्रो में मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि ज़रूरी चीजो का वितरण किया गया। इसके साथ ही साथ गरीबों के बीच संस्था की मदद से राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

Get latest updates on Corona

इसके साथ एक्शन एड इंडिया सामाजिक संसथान के क्षेत्रीय प्रबंधक सौरभ कुमार द्वारा IGIMS में 25 ऑक्सीजन कांसुन्ट्रेटर तथा पाटलिपुत्रा स्पोट्स काम्प्लेक्स में चल रहे COVID CENTRE में ज़रूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.