THOSE FALLEN BREADCRUMBS
बिहार

ऋचा कुमारी की एक और उपलब्धि, प्रकाशित हुई उनकी लिखी किताब – THOSE FALLEN BREADCRUMBS

पटना, संवाददाता।बिहार की बेटी ऋचा कुमारी ने एक और उपलप्धि अपने नाम कर ली है । ऋचा ने “THOSE FALLEN BREADCRUMBS ” नाम की एक पुस्तक लिखी है जिसे Notion प्रेस प्रकाशित किया है। यह पुस्तक समाज को एक आइना दिखाती है और यह उन लोगों के लिए है, जिन्होंने कभी भी जीवन में अपने सपनों को दरकिनार कर दूसरों के द्वारा दिखाए गए रास्ते को ही अपना सपना बना लिया है।

यह अक्षय नाम के एक लड़के की कहानी है, जो IITJEE में असफल होने के बाद, समाज द्वारा स्थापित सफलता के मापदंडों पर चल देता है और हम सब की तरह ही दुविधा में होता है कि- क्या इंजीनियरिंग वास्तव में उसका सपना था?

Read Also: Corona संक्रमण से मरने वाले पत्रकारों के परिवार को मिलेंगे 5-5 लाख रुपए

उसे वास्तविकता का एहसास तब होता है, जब वह तीन साल बाद अपने कॉलेज के ड्रॉप-आउट मित्र से मिलता है। इस पुस्तक “THOSE FALLEN BREADCRUMBS” का उद्देश्य समाज की मानसिकता में बदलाव लाना है। ताकि युवा पीढ़ी उस रास्ते को चुन सके, जिससे उन्हें खुशी मिलती है ना कि वह रास्ता जो कि दूसरों को खुश करता है। यह हम सभी को फिर से अपनी अतीत की उन पुरानी गलियों में लेकर जाएगी, जब हम भी कभी इसी तरह की दुविधा में थे।

Get latest updates on Corona

आपको यह भी बता दें कि ऋचा कुमारी 2013 में नासा जा चुकी हैं और वहां रोबोटिक्स प्रतियोगिता में भारत का नाम रौशन किया है।2014 में BIT मेसरा से इंजीनियरिंग करने के बाद ऋचा लंदन की बहुराष्ट्रीय कंपनी में सीनियर मैनेजर हैं।उन्होंने 2020 में मिसेज एशिया यूनिवर्स का खिताब जीतकर देश को गौरवान्वित किया है।और वह अभी IIM रायपुर से MBA की पढ़ाई कर रहीं हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.