पटना, अर्चना आनंद।हवन (Hawan) की विश्वसनीयता को वैज्ञानिकों ने भी सराहा है। इस बीच श्रीवेद माता गायत्री ट्रस्ट के तत्वावधान में राजीव नगर, दीघा, कुर्जी एवं समीपवर्ती इलाकों में हवन कुंड से उत्पन्न धुआं से कीट नाशक के दुष्प्रभाव की क्षमता को नष्टप्राय करने का अभिनव प्रयोग किया गया।जिसे आम लोगों ने खूब पसंद किया। हवन का आयोजन विधि-विधान के साथ किया गया, जिसमें महिला पुरुषों की भागीदारी रही।
Read Also: कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस के बाद एक नयी बीमारी है MIS-C
इस अवसर पर प्रज्ञा मंडल राजीव नगर की सराहना की गई।पूछे जाने पर लोगों ने बताया कि इस प्रकार का हवन (Hawan) अतीत से लेकर अबतक सराहनीय रहा है तथा नासा के वैज्ञानिकों ने भी सनातन संस्कृति के हवन की अवधारणा को कई अवसरों पर सही ठहराया है।कोरोना से बचने के लिए कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं । ऐसे में हवन से वातावरण के शुद्धीकरण का प्रयोग भी किया जाना भी सराहनीय है।