Lions of Sarjapura
देश-विदेश

कोरोना काल में “लायन्स ऑफ सरजापुरा” ने बढ़ाया मदद का हाथ

बंगलुरु, संवाददाता। गत 15 दिनों से “Lions of Sarjapura”, समाज के समस्त वर्गों की सहायता में सतत प्रयत्नशील है। उनके सदस्य लोगों को अस्पतालों में बिस्तर,ऑक्सिजन और अन्य अनिवार्य चिकित्सीय सेवाएं मुहैय्या कराने में जुटे हैं।

“Lions of Sarjapura” के स्वयंसेवक बिना थके, लगातार कोविड पॉजिटिव रोगियों और उनके परिवार के भोजन और दवाओं आदि मूलभूत ज़रूरतों का पूरा ध्यान रख रहे हैं। कुटकर्णहल्ली, हंदनहल्ली, दोद्दतिम्म्सन्दरा और टिंडलू आदि गांवों में एक समय का पका हुआ भोजन और राशन भी पहुंचाया जा रहा है। लॉरी चालक, ऑटो चालक, एम्बुलेंस चालक आदि सभी को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। स्थानीय ग्रेस अनाथालय में भी फ़िलहाल रोज भोजन पहुंचाया जा रहा है।

Read Also: 500 किलो गांजा जप्त, दो तस्कर (Smugglers) गिरफ्तार

कोविड -19 के सभी दिशानिर्देशों और सावधानियों का पालन करते हुए, सभी ज़मीनी कार्यकर्ता, मुख्यतः श्रीनिवास , सतीश और तेजस भोजन के पैकेट, पानी की बोतलें और खाद्यान्न का वितरण कर रहे हैं।

भोजन और पानी सरजापुरा और डोम्सन्दरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और अन्य ज़रूरतमंद लोगों को भी वितरित किये गए। सरजापुरा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर, हरीश रेड्डी भी “Lions of Sarjapura ” की इस पहल में पूरा सहयोग कर रहे हैं। वो अपने पुलिस वाहन से भी इन आवश्यक वस्तुओं का वितरण करते हैं , जिससे अनेक लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

Get latest updates on Corona

भोजन और पानी सरजापुरा और डोम्सन्दरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और अन्य ज़रूरतमंद लोगों को भी वितरित किये गए। सरजापुरा पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर, हरीश रेड्डी भी “Lions of Sarjapura ” की इस पहल में पूरा सहयोग कर रहे हैं। वो अपने पुलिस वाहन से भी इन आवश्यक वस्तुओं का वितरण करते हैं , जिससे अनेक लोग लाभान्वित हो रहे हैं।

इन असहाय और गरीब, बीमार लोगों की अथक सेवा करते हुए, उनकी मुस्कुराहट और आशीर्वाद ही इन लायंस के पुण्य की पूंजी है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.