पटना, संवाददाता। कर्ण कायस्थ कल्याण मंच ने आज गूगल मीट के माध्यम से बैठक कर Corona से मारे गए समाज के लोगों के परिजनों को मिलने वाला मुआबजा दिलाने के लिये पूरे बिहार में कार्य करेगा। साथ ही समाज के सबसे कमजोर तबके के दो लोगों के परिजन के बच्चे को शिक्षा की जिम्मा मंच उठायेगा।
मंच के अध्यक्ष विनय कुमार कर्ण की अध्यक्षता व प्रधान महासचिव संजय कुमार के संचालन में हुई बैठक में मनोज लाल दास मनु व राजेश कुमार कंठ के देखरेख में सात सदस्यी कमिटी का गठन किया गया, जो पूरे बिहार में समाज के उन लोगों के परिजनों को, जिनकी मौत Corona के कारण हुई है, सरकारी मुआबजा दिलवाने के लिये आवेदन भरवाने से लेकर उन्हें राशि दिलाने के लिये कार्य करेगी।कमिटी के सदस्य विनय कुमार कर्ण, संजय कुमार, बैधनाथ लाल दास, संजीव कुमार, प्रेम कुमार लाल, प्रभु नाथ दास और अमित कुमार शामिल हैं।
Read Also: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में मंगलवार से 24 घंटे vaccination. लोगों ने किया स्वागत
बैठक में अपने विचार व्यक्त करते मनोज लाल दास मनु ने Corona से मारे गए लोगो के प्रति नमन करते हुए उनके परिजनों के साथ इस दुख की घड़ी में साथ देने की अपील सभी सदस्यों से की। उनके परिजनों को सरकारी मुआवजा जल्द मिले, इसके लिये तत्तपरता से कार्य करने की अपील की।अभी बिहार के लोग जिनकी मृत्यु करोना से बिहार से बाहर हुई है और होमआइसोलेशन में हुई है उन्हें मुआबजा की राशि मिलने में परेशानी हो रही है, जल्द ही सरकार इस पर निर्णय लेगी।
राजेश कुमार कंठ, प्रभु नाथ दास, प्रेम कुमार लाल ,बैधनाथ लाल दास, अमित कुमार अभिनेष कुमार, शम्भू कुमार आदि ने समाज के सभी लोगो से आगे आकर Corona मृतक के परिजनों के दुख को दूर करने में सहायक बनने की अपील की है।