फतुहा। शहर के गोविंदपुर और सम्मसपुर को जोड़ने वाली ऐतिहासिक लोहे की PunPun Pool विगत 20 मई को क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिससे खासकर सम्मसपुर और जफराबाद की जनता को चौराहा, स्टेशन रोड, फतुहा अस्पताल, डाकघर, बैंक तक पहुंचने में असुविधा हो रही है।
Read Also: वायरल खबर के बाद शौचालय में रह रही दादी-पोती की मदद को नालंदा पहुंचा JAP प्रतिनिधिमंडल
खासकर धार्मिक अवसरों पर गंगा संगम में डुबकी लगाने हेतु आसपास के इलाकों से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। वहीं श्मशान घाट जाने हेतु इसी PunPun Pool का प्रयोग किया जाता है। इस ध्वस्त पुल के जगह पर बिहार सरकार द्वारा बेली पुल पास किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिसकी मापी हेतु कोलकाता की एजेंसी पुनपुन लोहे के पुल पास पहुंची। अधिकारियों ने भी बताया कि जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। मौके पर राजन पासवान, अनिल राज, गुड्डू जायसवाल, सुधीर पासवान, महेंद्र पासवान, सुमित पासवान, गोलू, मनोज सहित अन्य मुहल्लेवासी मौजूद रहे।