Go green
बिहार

Go green अभियान के तहत फुलवारी ब्लाक कैंपस में किया गया वृक्षारोपण

पटना,संवाददाता।दीदी जी फाउंडेशन और जीकेसी के Go green प्रोजेक्ट के संयुक्त तत्वावधान में लगातार पटना के विभिन्न इलाकों में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत फ़ाउंडेशन की संस्थापक एवं राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद ने अपनी टीम के साथ फुलवारी ब्लॉक के क्वार्टर कैंपस में वृक्षारोपण किया।

Read Also: CM ने मीठापुर क्षेत्र के विकास तथा स्मार्ट सिटी पटना के तहत रिडेवलपमेंट ऑफ पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन योजना का लिया जमीनी जायजा, दिए कई आवश्यक निर्देश

कोरोना महामारी से बचना है तो वृक्ष लगाना है, इसी सोच के साथ Go green एवं जल जीवन हरियाली का समर्थन करते हुए बच्चों, महिलाओं और पुरुषों के साथ मिलकर वृक्षरोपण अभियान चलाया जा रहा है।

Get latest updates on Corona

डाक्टर नम्रता आनंद कहती हैं इस अभियान का मक़सद वृक्षारोपण कर धरती को हरा भरा बनाना तो है ही , साथ ही स्थानीय लोगों को हरियाली और पर्यावरण को लेकर जागरुक करना भी है। इसी मक़सद के तहत हम जहां भी पौधे लगाते हैं वहाँ स्थानीय लोगों को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि Go green का कंसेप्ट जीकेसी के प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन का है और रागिनीरंजन का मानना है हम धरती को ही इतना हरा भरा कर दें कि हमें कृत्रिम आक़्सीजन की ज़रूरत ही न पड़े। गौर तलब है कि डाक्टर नम्रता अनन्द की अगुआई में यह अभियान पिछले एक महीने से लगातार चल रहा है। इस अभियान को सफल बनाने में प्रखंड शिक्षिका नीतू शाही, राजकुमार, स्थानीय लोग और बच्चे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.