पटना, संवाददाता।जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने राजद नेता और पूर्वमंत्री श्याम रजक द्वारा सोसल मीडिया पर वरिष्ठ पत्रकार Surendra Kishore के बारे में की गई टिप्पणी को ओछी मानसिकता का परिचायक करार दिया। श्री मनु ने कहा कि Surendra Kishore जैसे पत्रकार को चमचा कहना साबित कर दिया कि जदयू से राजद में जाने के बाद एक अदना विधायक का भी टिकट नही मिलने से लगता है कि श्री रजक की मानसिक स्थिति विक्षिप्त हो गयी है।
Read Also: किसानों (Farmers) को मुआवजा देने की मांग
उन्होंने कहा कि श्याम रजक जी को पता होना चाहिए कि बिहार को आज गर्व है कि Surendra Kishore जैसे पत्रकार यहाँ के हैं।श्याम रजक जी को समझना चाहिए कि अगर सुरेंद्र किशोर चमचागिरी किये होते तो आज आराम से राज्यसभा या विधान परिषद में रहते। नीतीश जी हो या लालू सभी सुरेंद्र किशोर जी के व्यक्तित्व के कायल थे और आज भी उनकी इज्जत करते हैं।
श्री मनु ने श्याम रजक जी से आग्रह किया है आप चंद्रशेखर वीपी सिंह के अनुयायी रहे हैं इसलिए महज मीडिया में आने के लिये सोसल मीडिया पर की गई टिपण्णी वापस लें।आज भी Surendra Kishore के लेख देश प्रदेश के अखवारों में छपता रहता है। उनकी बेबाक टिप्पणी के लिये पक्ष और विपक्ष के नेता उनसे प्रभावित रहते है।उनके जैसा आदर्शवादी पत्रकार आज के पत्रकारों के लिये आदर्श है।