फतुहा। लोजपा के विघटन की घटना भाजपा का गुप्त एजेंडा है। BJP दलित राजनीति को पंगु बनाना चाहती है। ये बातें प्रेस को बताते हुए नगर राजद अध्यक्ष डॉ दयानन्द प्रसाद सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि बिहार में लोजपा दलित राजनीत का मजबूत स्तम्भ है।यह BJP को बराबर खटकती रही है।
Read Also: Pappu Yadav की रिहाई के लिए जाप ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
हर चुनाव में अल्पसंख्यक और पिछड़ों में कोई न कोई भाड़े पर उपलब्ध हो जाता है, परंतु दलित राजनीति में ऐसा कई चुनावों में नहीं देखा गया।यही कारण है कि रामविलास पासवान के नहीं रहने पर और चिराग के अस्वस्थ हो जाने पर जदयू और भाजपा को मौका मिला, जिसका लाभ उठाया गया, परंतु दलित समाज में चिराग पासवान का ही वर्चस्व है। दलित समाज के लोग चिराग पासवान को ही रामविलास पासवान का सही वारिश मानते हैं।
कई दलों की बैशाखी पर चलने वाली भाजपा के लिए महंगा पड़ सकता है, दलित समाज इसे बखूबी समझता है कि हर ऐसा काम जिसमें भाजपा को लाभ हो रात के अंधेरे में ही क्यों होता है ।