corona
बिहार

Corona की संभावित तीसरी लहर को लेकर हाई अलर्ट पर रहने की अपील

पटना, संवाददाता।जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को Corona महामारी की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम के लिए अभी से हाई अलर्ट पर रहने की अपील की। इस अवसर पर बोलते हुए उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कोरोना महामारी की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। ऐसे में हम सभी को अपने कार्यों के रफ्तार को यूं ही तेज रखने की आवश्यकता है। उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने Corona महामारी के दौरान जिस तरह से इसकी रोकथाम के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए वह बहुत ही सराहनीय है और यही कारण है कि मुख्यमंत्री की ठोस पहल से कोरोना महामारी की रफ्तार पर ब्रेक लग सकी।

उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस बीच Corona महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में पार्टी के तमाम पदाधिकारी और साथियों को अभी से अलर्ट रहने की जरूरत है ताकि जरूरत पड़ने पर पूर्व की तरह पार्टी के सभी साथी अपनी पूरी ताकत से इस चुनौती से भी निपटने में सफलता हासिल कर सके।

Read Also: धौंस दिखाने वाला आपका Boss कहीं बीमार तो नहीं !

कुशवाहा ने यह भी कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह के नेतृत्व में हम सभी Corona महामारी की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम में भी कामयाबी हासिल करेंगे।

कुशवाहा ने पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा है कि आने वाले समय में जनता दल यूनाइटेड को बिहार का नंबर वन पार्टी बनाने का भी संकल्प लिया गया है और इसके तहत पार्टी की जनहित संदेशों को जन-जन तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य आगामी लोकसभा 2024 व विधानसभा 2025 का चुनाव है। ऐसे में हम सभी को अभी से संकल्पित होकर पार्टी की मजबूती के लिए पूरी ताकत लगाने की आवश्यकता है।

Get latest updates on Corona

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना भी हमारे उद्देश्यों में शामिल है। इससे हमारी पार्टी की लोगों में पकड़ बनेगी जिससे पार्टी आने वाले समय में एक मजबूत जनाधार वाली पार्टी बनकर उभरेगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.