अमरेन्द्र, फतुहा। बीते 20 मई को Govindpur और Sammaspur को जोड़ने वाली ऐतिहासिक लोहे का पुल भारी वाहन से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिससे Sammaspur के लोगों को चौराहा, स्टेशन, अस्पताल, बाजार आने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गंगा दशहरा में हजारों श्रद्धालु संगम स्नान करने पहुंचते हैं। जिससे गोविंदपुर और सम्मसपुर के दुकानों में अच्छी बिक्री होती थी। दुकानदार भी इन त्योहारों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
Read also: Janhvi Kapoor ने शेयर की टॉपलेस फोटो, दिल हार बैठे फैंस
दूसरी सावन में भी दूरदराज इलाकों से लाखों श्रद्धालु संगम से गंगा जल लेकर बैकटपुर, बाबाधाम, रजरप्पा मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों के लिए रवाना होते हैं। यही के बाजार से कांवर, गंजी, गमछा इत्यादि पूजा सामग्री की खरीदारी करते हैं। लेकिन लोहा पुल के क्षतिग्रस्त होने से इस बार दुकानदारों में मायूसी देखी जा रही है। इस संबंध में दुकानदार उदय शंकर गुप्ता ने बताया कि गंगा दशहरा और सावन माह का दुकानदार बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन इस बार हम दुकानदारों को मायूस ही होना पड़ेगा। वहीं समाजसेवी अनिल राज और राजन जी ने बताया कि एक तरफ लाॅकडाउन से जहां बाजार की स्थिति पहले से खराब है, उसके बाद पर्व त्यौहार में लोहा पुल ध्वस्त होने से बाजार की स्थिति और खराब हो गया है। हालांकि पुनपुन नदी पर क्षतिग्रस्त ऐतिहासिक लोहे के पुल के जगह पर नया बेली पुल पास हो चुका है। लेकिन कब बनेगा, यह कहना मुश्किल है। जनता इंतजार कर रही है।