RJD
राजनीति

राजद (RJD) के प्रवक्ता बनाये गये एजाज और रितु

पटना,संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पार्टी के कार्यकलापों और विभिन्न विषयों पर पार्टी की सोच और विचारधारा को और भी मुखर रूप से मीडिया के सामने रखने के लिए अपने प्रवक्ताओं की टीम में पार्टी के दो अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया है। उक्त जानकारी देते हुए पार्टी (RJD) के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा आज एजाज अहमद और रितु जायसवाल को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया गया है।

बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने विपक्षियों पर हमले की तैयारी कर ली है। सोमवार को प्रवक्ताओं की लंबी-चौड़ी टीम का पार्टी ने ऐलान किया है। आरजेडी के 19 प्रवक्ता सरकार के खिलाफ पार्टी की ओर से अपनी आवाज बुलंद करेंगे। लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने मनोज झा और नवल किशोर यादव को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। वहीं भाई विरेंद्र मुख्य प्रवक्ता बनाए गए हैं। प्रदेश के 19 प्रवक्ताओं की सूची में चार महिलाओं का भी नाम दिया गया है। 

Read also: डॉ.गौरी चौधरी लिखित पुस्तक निबंध संग्रह का लोकार्पण

श्री गगन ने बताया कि एजाज अहमद पहले भी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रह चुके हैं। वहीं रितु जायसवाल गत विधानसभा चुनाव में सीतामढी जिला के परिहार विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुकी हैं।इन दोनों के मनोनयन पर राजद के कई वरिष्ठ नेताओं ने प्रशन्नता व्यक्त की है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.