पटना,संवाददाता। जीकेसी के Go Green campaign एवं जल जीवन हरियाली के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए समाज सेविका शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद के साथ राष्ट्रीय जन सहयोग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने Go Green campaign पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम दीदीजी फ़ाउंडेशन के बैनर तले गौरीचक गांव में आयोजित किया गया।
Read also: श्रुति इंस्टीच्यूट ऑफ परफार्मिग आर्ट ने किया सात दिवसीय कथक कार्यशाला ऋदम शुरू
मौक़े पर फ़ाउंडेशन की ओर से नम्रता आनंद ने कहा कि इस कोरोनाकाल में में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए अब धीरे-धीरे एक-एक करके सारी संस्थाएं, पार्टियां और समाज के सभी लोग जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है। निश्चित तौर पर यह कहा जा सकता है कि अगर हर व्यक्ति हरियाली के प्रति जागरूक हो जाए, तो सच में कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो रही धरती मां फिर से हरा-भरा हो जाएगी।
मौक़े पर राष्ट्रीय जन सहयोग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष देवाशीष गौतम ने कहा कि बक्सवाहा जंगल ना काटा जाए इसके लिए चल रहे आंदोलन में पूरे भारत के पर्यावरणविद का साथ देने के लिए डॉ नम्रता आनंद ने जो पहल की है, वह सराहनीय है। इस पहल में राष्ट्रीय जन सहयोग पार्टी दीदीजी फ़ाउंडेशन के साथ है।इतना ही नहीं देवाशीष मंडल जी दीदी जी फाउंडेशन के गतिविधियों से प्रभावित होते हुए कहा कि हम सब दीदी जी फाउंडेशन और उसके भावी प्रोजेक्ट वृद्धाश्रम के साथ हैं और हर संभव मदद करेंगे ।