फतुहा। नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर में एसटीएफ और पुलिस द्वारा एक अवैध मिनी गन(Illegal mini gun) फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है। इस उद्भेदन में सात लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई है। इनमें पाँच मुंगेर के कारीगर और दो पटना ज़िला के बताए गए हैं। ये पांचों पहले मुंगेर में ही हथियारों का अवैध निर्माण किया करते थे।लेकिन वहाँ पुलिस की दबिस के कारण इन्होंने अपना ठिकाना बदल कर फतुहा कर लिया था।
Read Also: सीता साहू की अध्यक्षता में पटना नगर निगम ने लिए कई निर्णय
जानकारी अनुसार पुलिस ने छापेमारी (Illegal mini gun) कर बीस अर्धनिर्मित पिस्तौल और इसका निर्माण उपकरण भी जब्त किया गया है। यह अवैध मिनी गन फैक्ट्री भीड़-भाड़ वाले इलाके में किराए के मकान में गोपनीय ढंग से चल रहा था। जानकारी यह भी मिली है कि इस फ़ैक्ट्री में निर्मित हथियार कई आपराधिक गिरोहों को सप्लाई भी किया जा चुका है ।
डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने इस मामले में बताया कि छानबीन की जा रही है। यह भी पता करने की कोशिश की जाएगी कि इसमें और कौन लोग शामिल हैं।इस संबंध में फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने बताया कि घनी बस्ती में बिस्कुट फैक्ट्री के नाम पर गुपचुप तरीके से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. एसटीएफ की मदद से भंडाफोड़ किया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है।