National Doctor's Day
बिहार

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर सम्मान समारोह संगोष्ठी का आयोजन


पटना,सामाजिक- सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार तथा प्रेरणा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में सहाय सदन बेली रोड में National Doctor’s Day पर सम्मान समारोह संगोष्ठी का आयोजन किया गया। National Doctor’s Day समारोह का उद्घाटन ख्याति नाम चिकित्सक पदम श्री डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने सम्मान पाने वाले चिकित्सकों को बधाई दी और डॉ विधानचंद्र राय को नमन किया। समारोह की अध्यक्षता कमलनयन श्रीवास्तव ने की। इस अवसर पर पूर्व राज्य निशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार, डॉ ध्रुव कुमार, डॉ दिवाकर तेजस्वी ने अपने विचार व्यक्त किए। वक्तताओं ने कहा कि डॉ चिकित्सा के साथ-साथ उत्प्रेरक का भी कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर राजेश राज , नीता सिन्हा, सुधीर कुमार, पंकज, मोहित कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Read Also: कोविड के इलाज लगे चिकित्साकर्मियों की बीमा की अवधि का विस्तार सितंबर तक : अश्विनी चौबे

National Doctor’s Day के अवसर पर 11 चिकित्सकों डॉक्टर (प्रोफेसर) धर्मवीर कुमार भास्कर,डॉक्टर राजेश्वर जिज्ञांशु, डॉक्टर आर .पी .सिंह डॉक्टर अवधेश शर्मा, डॉ दिवाकर तेजस्वी, डॉक्टर कहकशा नाज, डॉ रेशमा शर्मा, डॉक्टर दीपेंद्र मनीष, डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा एवं डॉक्टर शिवाजी को हेल्थ केयर एक्सलेंस अवॉर्ड-2021 से तथा समाजसेवियों सर्वश्री बसंत थिरानी, उज्ज्वल राज ,चेतन थिरनी और विनय पाठक को पाटलिपुत्रा गौरव सम्मान-2021 से शॉल प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।अतिथियों का स्वागत राजेश राज ने किया तथा आभार ज्ञापन नीता सिन्हा ने किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.