पटना, संवाददाता। सचिवालय सभागार में आयोजित बैठक में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत निबंधन पक्ष तथा खान एवं भूतत्व विभाग के तहत राजस्व संग्रहण की समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री कहा कि विगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में निबंधन के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य 4700 करोड़ के विरुद्ध 4257.55 करोड़ राजस्व संग्रहण हुआ था। कोरोना संक्रमण के कारण लगभग 90 प्रतिशत राजस्व संग्रह किया जा सका था। वर्ष 2021-22 में माह अप्रैल से जून की अवधि में दस्तावेजों के निबंधन से 740.24 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई है, जबकि विगत से वित्तीय वर्ष में उक्त अवधि में 399.23 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई थी। इसी प्रकार खान एवं भूतत्व विभाग के अंतर्गत विगत वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जून माह तक 203 करोड़ राजस्व की प्राप्ति की गई थी, जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अप्रैल से जून माह तक 214 करोड़ राजस्व की वसूली की गई है।
Read also:स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों की बैठक सम्पन्न
कोरोना संक्रमण की वैश्विक चुनौती के बीच राजस्व संग्रहण में किए गए विभागीय प्रयासों के प्रति अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली के मामले में तत्परता एवं संवेदनशीलता आवश्यक है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित वार्षिक एवं त्रैमासिक लक्ष्यों के आधार पर राजस्व संग्रहण के बेहतर प्रयास किए जाएं ताकि उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल हो सके।
बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, वित्त विभाग के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, खान एवं भूतत्व विभाग की प्रधान सचिव हरजोत कौर, वित्त विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, निबंधन महानिरीक्षक बी. कार्तिकेय धनजी, संयुक्त सचिव अभिलाषा शर्मा, वाणिज्य-कर विभाग के अपर आयुक्त संजय मांडविया सहित अन्य विभागीय वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।