पटना,संवाददाता। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं सांसद Sushil Kumar Modi ने ट्वीट कर कहा कि एम्स और रिम्स जैसे बड़े चिकित्सा संस्थान जब कोरोना की तीसरी लहर की आशंका प्रकट कर रहे हैं, तब अनलॉक के दौरान शहर के बाजारों से लेकर पहाड़ के पर्यटन स्थलों तक बिना मास्क लगाये असावधान लोगों की भीड़ बढना चिंताजनक है।
Sushil Kumar Modi ने अपने ट्वीट में कहा कि केरल और महाराष्ट्र में अब भी संक्रमण के 50 फीसद से ज्यादा नये केस मिल रहे हैं, इसलिए सभी नागरिकों को मास्क, स्वच्छता और दो गज दूरी के नियम का पालन करने में कोई ढिलाई नहीं करनी चाहिए।
Read Also: नव पदस्थापित Jila Shiksha Padadhikari एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हुए सम्मानित
एक अन्य ट्वीट में Sushil Kumar Modi ने कहा कि सरकार टीकाकरण की गति बढा रही है और वैक्सीन का उत्पादन भी लगातार बढ रहा है।
सीरम इंस्टीच्यूट से स्पूतनिक-वी का उत्पादन अगस्त माह में 16 से 18 करोड़ डोज और सितम्बर में 30 करोड डोज प्रति माह तक हो जाएगा
जो लोग स्पुतनिक-वी लेना चाहेंगे, उनके लिए भी वैक्सीन की कमी नहीं होगी।
Sushil Kumar Modi ने ट्वीट में कहा कि पिछले सप्ताह केंद्र सरकार ने तीसरी लहर में बच्चों को बचाने पर विशेष फोकस करते हुए 23000 करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की है।
इससे बच्चों के लिए आइसीयू बेड, अस्पतालों में मेडिकल आक्जीजन टैंक और 8800 नये एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था की जानी है। इस सब के बावजूद यदि घर के बड़े-वयस्क लोग कोविड नियमों के पालन में सावधानी नहीं बरतेंगे तो यह भारी पड़ सकता है।