पटना. केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को नई दिल्ली में वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman से सौजन्य मुलाकात की।
Read Also: कौशल दिवस पर बोले रमेश,युवाओं को बधाई नहीं,रोजगार की ज़रूरत
इस दौरान समसामयिक विषयों पर दोनों मंत्रियों के बीच वार्ता हुई। केंद्रीय राज्यमंत्री श्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वित्त मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत अभियान को नया आयाम दे रहा है। प्रत्येक क्षेत्र को मजबूती प्रदान की जा रही है। केंद्र सरकार ने हाल ही में, 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इमरजेंसी कोविड रेस्पोंस पैकेज भी जारी किया है। इससे कोरोना के विरुद्ध जंग में काफी मदद मिलेगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में वित्त मंत्रालय आत्मनिर्भर भारत अभियान को नया आयाम दे रहा है। प्रत्येक क्षेत्र को मजबूती प्रदान की जा रही है। केंद्र सरकार ने हाल ही में 23 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इमरजेंसी कोविड रेस्पोंस पैकेज भी जारी किया है। इससे कोरोना के विरुद्ध जंग में काफी मदद मिलेगी। ज्ञातव्य हो कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद चौबे को उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन का जिम्मा दिया गया है। इसी सिलसिले में उन्होंने आज वित्तमंत्री Nirmala Sitharaman से मुलाकात की है।